BHU में देर रात अज्ञात छात्रों ने जमकर किया हंगामा, दर्जनों बाइक में की तोड़-फोड़
बीएचयू में देर रात करीब 20 की संख्या में अज्ञात छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने बृजनाथ छात्रावास में आकर वहां पर खड़ी दर्जनों बाइक में तोड़-फोड़ की। चीफ प्राक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि कुछ लड़कों ने आपस में झगड़ा कर लिया था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : बीएचयू में देर रात बीस की संख्या में अज्ञात छात्रों ने बृजनाथ छात्रावास में आकर वहां खड़ी दर्जनों बाइक में तोड़ फोड़ की। सभी मुंह बांधे हुए थे। जब तक हास्टल के लड़के इकट्ठा होते सभी वहां से एलबीएस हास्टल की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
चीफ प्राक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि कुछ लड़कों ने आपस में झगड़ा कर लिया था, लेकिन अब माहौल शांत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।