Varanasi News: अनियंत्रित डीसीएम दुकान में घुसी, लाखों का नुकसान
वाराणसी में एक तेज रफ्तार डीसीएम मंगलवार सुबह धमरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर मुर्गा और चिकन की दुकानों में जा घुसी। इस दुर्घटना में दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, जबकि डीसीएम का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। लोहता पुलिस ने क्रेन से डीसीएम को हटाया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। तेज रफ्तार डीसीएम मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर मुर्गा बेचने वाले की दुकान में जा घुसी। हादसे की जद में पड़ोस की चिकन दुकान भी आ गई।
दुर्घटना में दो लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ, जबकि डीसीएम का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच डीसीएम चालक फरार हो गया।
हादसा वाराणसी-भदोही मार्ग पर धमरिया गांव के पास हुआ। भदोही की तरह से आ रही डीसीएम धमरिया मजार से ठीक पहले अनियंत्रित हुई तो स्थानीय निवासी मैनुद्दीन की चिकन दुकान को तोड़ते हुए विद्युत पुलिस से टकराई और रुक गई।
आस-पड़ोस के लोगाें ने सूचना दी तो पहुंची लोहता पुलिस ने क्रेन से डीसीएम को निकाला। मैनुद्दीन ने लोहता थाना में तहरीर देते हुए एक लाख 22 हजार रुपये के नुकसान की जानकारी दी है। बताया कि तेज टक्कर से दीवार हिल गई और दुकान में रखे सामान टूटकर नष्ट हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।