Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: धोखाधड़ी से डेढ़ करोड़ की जमीन दान कराने वाला गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामिया

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    रोहनिया पुलिस ने डेढ़ करोड़ की जमीन धोखाधड़ी मामले में संदीप पटेल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। संदीप और उसके साथियों ने एग्रीमेंट के नाम पर पीड़ित से जमीन रजिस्ट्री करा ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने आरोपियों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। संदीप को अलेशपुर मेट्रो हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    फर्जी तरीके से जमीन दान कराने वाला इनामी पुलिस की गिरफ्त मेंl जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, रोहनिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डेढ़ करोड़ की जमीन फर्जी तरीके के धोखाधड़ी करके रजिस्ट्री कराने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। राजातालाब थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी आरोपित संदीप पटेल ने अपने साथियों संग एग्रीमेंट के नाम पर पीड़ित से जमीन रजिस्ट्री करा ली और जब इसकी जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनके आदेश पर 31 जनवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस टीम लगातार दबिश दी इसके बाद भी आरोपित फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर आरोपितों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित संदीप पटेल को अलेशपुर मेट्रो हास्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

    ये है पूरा मामला लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर के रहने वाले धर्मराज सिंह का बीएचयू में हृदय रोग का इलाज हो रहा था। जिनसे आरोपितों ने जमीन बेचने की चर्चा की थी। आरोपित राजातालाब थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी संदीप पटेल, अभिषेक यादव, शमशेर पटेल, प्रीतम कुमार व करतार यादव ने उनसे मिलकर 30 लाख रुपये प्रति बिस्वा की दर से पांच बिस्वा की जमीन तय करके एग्रीमेंट के लिए बीते 21 जनवरी को निबंधन कार्यालय गंगापुर ले गए जहां फर्जी कागजात और चेक बनाकर पूरी जमीन दान करा लिए।

    आरोपितों ने इलाज कराने के नाम पर एक करोड़ पचास लाख का भारतीय स्टेट बैंक की राजातालाब शाखा का चेक दिया और कहा कि बैनामा बाद में कराएंगे। इसके बाद लड़के संजीव कुमार से भी चेक लेने के लिए हस्ताक्षर करवा लिए लेकिन चेक फर्जी निकला।