Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में अगले चार द‍िनों तक तेज हवा के साथ हो सकती है बार‍िश, लोगों को गर्मी से म‍िल सकती है राहत

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:51 PM (IST)

    वाराणसी में मौसम में बदलाव जारी है। अगले चार दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। अरब सागर में निम्न दाब क्षेत्र के कारण 23 मई से वर्षा में वृ ...और पढ़ें

    Hero Image
    तापमान में ग‍िरावट से लोगों को गर्मी से म‍िलेगी राहत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव जारी है। तापमान में गिरावट होने लगी है। मंगलवार से अगले चार दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

    बुधवार को अरब सागर में संभावित निम्न दाब क्षेत्र एवं इसके उत्तरोत्तर घानीभूत होते हुए उत्तर दिशा की ओर बढ़ने से अरब सागर से आने वाली नम दक्षिणी-पश्चिमी हवा का प्रदेश में चल रही पुरवा हवा के साथ समागम के परिणामस्वरूप 23 मई से वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि होगी और तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा। 26 मई तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना बन रही है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि निचले क्षोभमंडल में प्रदेश के दक्षिणी भाग से होकर पाकिस्तान से बांग्लादेश तक विस्तृत द्रोणी के कारण चल रही आर्द्र पुरवा के प्रभाव से बुंदेलखंड को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में उतार चढ़ाव होगा। अधिकतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से कम बने हुए हैं लेकिन वायुमंडलीय आर्द्रता का स्तर बढ़ने से हीट इंडेक्स बढ़ने से आभासी तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होगा। ऐसे में उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है।