Move to Jagran APP

Varanasi News: पटना जनशताब्दी तीसरे दिन भी निरस्त, अब कल से कैंट स्टेशन से चलेंगी सभी ट्रेनें

Varanasi News कैंट स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग के चलते निरस्त और मार्ग परिवर्तित गाड़ियों का परिचालन सोमवार 16 अक्टूबर से बहाल हो जाएगा। यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय व तिथि से प्रस्थान करेगी। वहीं विकास कार्य की अवधि में बनारस लोहता शिवपुर सुलतानपुर स्टेशन पर स्थानांतरित गाड़ियां वापस लौट आएंगी। शनिवार की देर रात आरआरआइ को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Sun, 15 Oct 2023 12:09 PM (IST)Updated: Sun, 15 Oct 2023 12:09 PM (IST)
Varanasi News: पटना जनशताब्दी तीसरे दिन भी निरस्त, अब कल से कैंट स्टेशन से चलेंगी सभी ट्रेनें
पटना जनशताब्दी तीसरे दिन भी निरस्त, अब कल से कैंट स्टेशन से चलेंगी सभी ट्रेनें

संवाद सहयोगी, वाराणसी। कैंट स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग के चलते निरस्त और मार्ग परिवर्तित गाड़ियों का परिचालन सोमवार 16 अक्टूबर से बहाल हो जाएगा। यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय व तिथि से प्रस्थान करेगी।

loksabha election banner

वहीं, विकास कार्य की अवधि में बनारस, लोहता, शिवपुर, सुलतानपुर स्टेशन पर स्थानांतरित गाड़ियां वापस लौट आएंगी। शनिवार की देर रात आरआरआइ को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, रविवार को कमिशनिंग से जुड़े कार्य किए जाएंगे। एक सितंबर से प्रारंभ यार्ड री-माडलिंग का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवधि में परिचालन सुचारु रखने के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस व महानगरी एक्स. को बनारस, लखनऊ शटल सुपरफास्ट को शिवपुर, लखनऊ इंटरसिटी, बहराइच इंटरसिटी व प्रतापगढ़ स्पेशल को लोहता, मरुधर एक्सप्रेस को प्रतापगढ़, बेगमपुरा एक्सप्रेस, महाकाल एक्स., वाराणसी-अहमदाबाद, शिवपुर-उतरेटिया स्पेशल समेत सात जोड़ी ट्रेनों को सुलतानपुर से चलाया गया।

इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी और बेटे के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, गाजीपुर और मऊ में 73 लाख की संपत्ति कुर्क

इसके अलावा 39 जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गईं और 38 जोड़ी गाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया। स्टेशन के बनारस छोर पर नया पावर केबिन बनकर तैयार है।

पटना जनशताब्दी तीसरे दिन भी निरस्त

दो दिन पूर्व दानापुर मंडल में रेल दुर्घटना का असर तीसरे दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। बनारस स्टेशन से पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को भी निरस्त रही। इससे पंडित दीनदयाल जंक्शन, दिलदारनगर, बक्सर, आरा व पटना जाने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.