Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, दर्शन-पूजन कर किया बाबा को नमन

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 12:41 AM (IST)

    उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत मुकेश अंबानी मंगलवार रात में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और विधिवत दर्शन-पूजन किया। बाबा के शिखर को नमन कर बाबा के गर्भगृह में विधि-विधान से पूजा की। अर्चक को बंद लिफाफे में चढ़ावा और दक्षिणा दिया।

    Hero Image
    वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी। सौजन्य :मंदिर प्रशासन

    वाराणसी, जागरण संवाददाता: उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत मुकेश अंबानी मंगलवार रात में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और विधिवत दर्शन-पूजन किया। बाबा के शिखर को नमन कर बाबा के गर्भगृह में विधि-विधान से पूजा की। अर्चक को बंद लिफाफे में चढ़ावा और दक्षिणा दिया। मंदिर की ओर से फल प्रसाद और रुद्राक्ष माला भेंट दिया गया। बाबा विश्वनाथ धाम परिसर से बाहर निकल कर प्रणाम किया और अपने निजी अंगरक्षकों के साथ अपने गंतव्य को प्रस्थान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर से दर्शन के बाद अनंत अंबानी ने विश्वनाथ धाम की प्रशंसा की और कहा कि 'बाबा का धाम अद्भुत है। अनंत अंबानी देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह काफिले के साथ सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बता दें कि अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी का कारोबार संभाल रहे हैं। अनंत रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर भी हैं। 

    अनंत को मिली रुद्राक्ष की माला

    बाबाधाम पहुंचने पर मंदिर में अनंत ने 10 मिनट तक विशेष पूजा की। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया। दो ब्राह्मणों की मौजूदगी में बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के अंदर उन्होंने विधिवत पूजन किया। उन्हें बाबा का प्रसाद और रुद्राक्ष की माला, बाबा का अंगवस्त्र और चंदन के साथ प्रसाद भी भेंट किया गया। बाबा विश्वनाथ की तस्वीर और प्रसाद के रूप में उन्हें पंच मेवे के लड्डू भी दिए गए। मंदिर प्रशासन को पहले से अनंत अंबानी के आने की कोई जानकारी नहीं थी, इसके चलते कोई तैयारी नहीं हुई थी।