Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: किराए की दुल्हन और बराती गिरोह पर कसेगा खाकी का शिकंजा, वाराणसी रेंज के जिलों में अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 11:48 PM (IST)

    वाराणसी के अलावा गाजीपुर चंदौली और जौनपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ऐसे गिरोह से जुड़े लोगों पर पैनी निगाह रखेगी। शिकायत मिलने पर गुनहगारों को दबोचने की सीधी कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी में जून माह के एक पखवाड़े में राजस्थान और हरियाणा के दो युवकों को निशाना बनाकर लाखों रुपये ऐंठने की घटना के बाद गिरोहों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    गिरोह फर्जीवाड़ा कर रुपये कमाने संग सिस्टम को भी झांसा दे रहा है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता: किराए की दुल्हन और बराती गिरोह पर खाकी का शिकंजा कसेगा। वाराणसी के अलावा गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ऐसे गिरोह से जुड़े लोगों पर पैनी निगाह रखेगी। शिकायत मिलने पर गुनहगारों को दबोचने की सीधी कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी में जून माह के एक पखवाड़े में राजस्थान और हरियाणा के दो युवकों को निशाना बनाकर लाखों रुपये ऐंठने की घटना के बाद गिरोहों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह के सदस्यों के बयान ने बढ़ाई की बेचैनी

    किराए की दुल्हन और बरातियों के जरिए फ्रॉड करने वाले गिरोह के सुरेश ने पुलिस को बताया कि पहले ही कई युवकों निशाना बना चुके हैं। शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची, इसलिए वह गुनाह करने के बाद भी बचते रहे। दोनों ही घटनाओं में किरदार अलग-अलग थे, इससे स्पष्ट है कि कई गिरोह शादी का शौक रखने वाले युवकों को लूटने के काम कर रहा है।

    पहचान के लिए बनवाते हैं फर्जी आधार कार्ड

    गिरोह फर्जीवाड़ा कर रुपये कमाने संग सिस्टम को भी झांसा दे रहा है। दुल्हन बनने वाली युवतियां कई नामों से आधार कार्ड बनवा रखीं हैं। शादी के लिए कई युवतियों के फोटो दिखाए जाते हैं। चयनित होने पर दुल्हन, उसके कथित मां और पिता के आधार कार्ड दिए जाते हैं। यह कार्य भरोसा दिलाकर मोटी रकम ऐंठने को किया जाता है।

    वाराणसी रेंज डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया, 

    शादी के बहाने ठगी करने का ट्रेंड नया है। गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है। इन जिलों में पांच साल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पब्लिक को भी चाहिए कि शिकायत करें, पुलिस मदद करेगी।

    केस एक: राजकुमार निवासी हासी कुतुबपुर गांव जिला हिसार हरियाणा की 16 जून को खुशबू निवासी पांडेयपुर से शादी हुई थी। दुल्हन पक्ष ने शादी करने के बहाने राजकुमार से 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। विदाई के वक्त दुल्हन उसके कथित रिश्तेदार बाथरूम के बहाने खिसक लिए। मामला चौबेपुर थाने पहुंचा तो पुलिस गुनहगारों को बेनकाब कर पाई। 

    केस दो: राजस्थान के जयपुर निवासी महेश कुमार से शादी के नाम पर सुरेश ने 1.60 लाख रुपये ऐंठ लिए। उसकी पूजा नाम की युवती से कोर्ट मैरिज करा दी गई। विदाई के वक्त दुल्हन को न सिर्फ हटा दिया, बल्कि महेश से एक लाख रुपये की और डिमांड की गई। कैंट थाने में शिकायत पहुंची तो जांच में नकली दुल्हन, बाराती, शादी के कागजात मिलने पर आरोपी गिरफ्तार हुए।