Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, एयरपोर्ट की तरह बनेगा काशी रेलवे स्टेशन; 349 करोड़ स्वीकृत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 10:02 AM (IST)

    विश्व में विशेष पहचान बना रही काशी की तरह यहां का रेलवे स्टेशन भी विदेशों के मुकाबिल होगा। रेलवे बोर्ड ने काशी स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट बनाने के लिए 349 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इसकी डिजाइन चार माह पूर्व ही स्वीकृत हो गई थी। बजट जारी होते ही काशी स्टेशन के नए रूप को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, एयरपोर्ट की तरह बनेगा काशी रेलवे स्टेशन; 349 स्वीकृत

    राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी: विश्व में विशेष पहचान बना रही काशी की तरह यहां का रेलवे स्टेशन भी विदेशों के मुकाबिल होगा। रेलवे बोर्ड ने काशी स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट बनाने के लिए 349 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इसकी डिजाइन चार माह पूर्व ही स्वीकृत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट जारी होते ही काशी स्टेशन के नए रूप को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सर्व सेवा संघ से खाली हुई 13 एकड़ भूमि के साथ ही महीनों से पाइपलाइन में पड़ी योजना के लिए जारी हुए बजट को तीन हजार करोड़ के इंटर मॉडल स्टेशन के पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है।

    अद्भुत होगा नजारा

    काशी स्टेशन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। इसके पीछे स्टेशन का राष्ट्रीय राज्यमार्ग से करीब से जुड़ना मुख्य वजह है। सड़क पार करते ही नमो घाट है। जिसे पर्यटन की दृष्टि से सजाया-संवारा जा रहा है। यहां किसी घाट पर जाने को जलयान के साथ ही काशी दर्शन के लिए हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।

    राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जुड़ेगा काशी स्टेशन

    काशी रेलवे स्टेशन को ढाई दशक बाद की जरूरतों के लिहाज से विकसित किया जाना है। स्टेशन तक यात्रियों की पहुंच बढ़ाने के लिए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इस स्टेशन पर अभी चार से साढ़े चार हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

    नीलाचल, विभूति, महानगरी, गंगा-सतलुज, दून एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत 17 जोड़ी ट्रेनें यहां से गुजरती हैं। सुविधाएं बढ़ने पर यहीं से लोग ट्रेन पकड़ना चाहेंगे, जिससे ट्रैफिक बढ़ेगा।

    यह कार्य होंगे

    ट्रेन पहुंचने पर उसके यात्री ही एस्केलेटर से अंडरग्राउंड प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे।

    महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव बढ़ेंगे।

    चार प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।

    स्टेशन का कद और यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

    रेलवे स्टेशन की दो एंट्री होगी।

    यात्रियों के ठहरने, टिकट काउंटर, फूड प्लाजा, रिटायरिंग रूम की सुविधा होगी।

    1800 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था ।

    1100 स्क्वायर मीटर का होगा प्रथम तल ।

    10000 स्क्वायर मीटर का होगा पूरा रेलवे स्टेशन परिसर।

    एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया-

    नए काशी स्टेशन के निर्माण को बजट मंजूर हो गया है। एजेंसी पहले से चयनित है। सितंबर माह से काम भी शुरू हो जाएगा।