Updated: Tue, 20 May 2025 02:39 PM (IST)
वाराणसी में गोदौलिया से लंका तक 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की योजना है। लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद डीपीआर मुख्यालय को भेज दी है। इस परियोजना पर 167 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिससे पर्यटकों को विश्वनाथ धाम तक पहुंचने में आसानी होगी और शहर में जाम की समस्या कम होगी। अतिक्रमण हटाने और पार्किंग की व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है।
जेपी पांडेय, वाराणसी। धर्म व संस्कृति की नगरी काशी में बढ़ती भीड़, सड़क पर जाम लगने और पर्यटकों की समस्याओं को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने गोदौलिया चौराहे से अस्सी होते हुए लंका चौराहे तक 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का मसौदा तैयार किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विभाग ने जिला प्रशासन की मुहर लगने के साथ प्राथमिक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मुख्यालय भेज दी है। जल्द ही कैबिनेट की मुहर लगने के साथ लोनिवि 11 मीटर चौड़ी सड़क को 18 मीटर करने का काम शुरू करेगा। दोनों तरफ मिलाकर सात मीटर सड़क चौड़ी करने की जद में आ रहे जमीन व मकान का मुआवजा और सड़क बनाने में 167 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने के साथ काशी में पर्यटकों की संख्या में 10 गुना से अधिक बढ़ोतरी हो गई है। विशेष अवसरों पर भीड़ के चलते सड़क पर दो कदम चलना मुश्किल हो जाता है। प्रयागराज महाकुंभ में आए दर्शनार्थियों के काशी पहुंचते ही व्यवस्था बिगड़ गई थी। कमिश्नरेट पुलिस ने हाईवे व रिंग रोड और बाहर के जिलों में आने वाले वाहनों को रोककर व्यवस्था संभाली थी। गोदौलिया से सोनारपुरा, अस्सी होते हुए लंका तक पर्यटक घंटों जाम में फंसे थे।
बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा में पाया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती व स्नान और नौका विहार करने के लिए पहुंच मार्ग गोदौलिया से लंका भी है।
सड़क पर किया है कब्जा
गोदौलिया, सोनारपुरा, अस्सी और लंका चौराहे तक सड़क के किनारे ज्यादातर स्थानों पर लोगों ने कब्जा किया है। कुछ लोग अपनी दुकान सड़क पर लगाते हैं। इतना ही नहीं, दुकान के लिए कच्चा-पक्का निर्माण तक कर लिया है। पुराने और नए मकानों पर लोगों ने छज्जा तक सड़क पर निकाल लिया है। बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे सड़क पर लगा दिए हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इनसे दुर्घटनाएं भी होती हैं।
जमीन मिलने पर पार्किंग पर विचार
गोदौलिया से लंका चौराहे तक सड़क चौड़ी होने से सामने घाट व चितईपुर मार्ग से आने वाले यात्री आसानी से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंच जाएंगे। इन मार्गों से आने वाले यात्री सोनारपुरा मार्ग पर जाम के चलते जाने से कतराते हैं। लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ी करने के साथ वाहन पार्किंग पर भी विचार कर रहा है। जिला प्रशासन और नगर निगम से जमीन मिलने पर वाहन पार्किंग के लिए अलग से योजना में शामिल कर सकता है।
योजना एक नजर में
लागत-167 करोड़
लंबाई- सात किलोमीटर
वर्तमान चौड़ाई-11 मीटर
प्रस्ताव-18 मीटर
सिविल कार्य-10 करोड़
यूटिलिटी शिफ्टिंग-सात करोड़
भूमि लागत-150 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।