Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में चल रहा था जुआ रैकेट, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम... अपर पुलिस उपायुक्त ने कर दी 5 हजार इनाम की घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 11:05 AM (IST)

    पुलिस द्वारा त्योहार के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान बीती रात थाना क्षेत्र के ऊपरवार गांव में एक मकान पर छापा मारकर कमरे के अंदर जुआ खेल रहे सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को मौके से दो लाख तीस रूपये नगद 16 ताश की गड्डी 10 मोबाइल फोन तीन दो पहिया वाहन डेबिट कार्ड आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया।

    Hero Image
    कमरे में चल रहा था जुआ का रैकेट, पुलिस ने किया ऐसा काम

    संवाद सूत्र, सेवापुरी। Varanasi News। पुलिस द्वारा त्योहार के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान बीती रात थाना क्षेत्र के ऊपरवार गांव में एक मकान पर छापा मारकर कमरे के अंदर जुआ खेल रहे सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मौके से दो लाख तीस रूपये नगद 16 ताश की गड्डी 10 मोबाइल फोन तीन दो पहिया वाहन, दो कलाई घड़ी, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

    मुखबिर से पुलिस को मिली थी सूचना

    सोमवार को दोपहर बाद कपसेठी पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सरवरन एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कपसेठी पुलिस को काफी समय से उक्त अड्डे पर जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी।

    सूचना के बाद थाना अध्यक्ष कपसेठी प्रवीण कुमार योजनाबध्य तरीके से जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करने में जुटे और मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

    इसे भी पढ़ें: लिव इन रिलेशनशिप 'टाइम पास', ऐसे रिश्ते स्थायी नहीं; इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

    अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।