Varanasi: पहले झूठ बोलकर रास्ता भटकाया, कारण पूछा तो पीटकर सताया; शरारत के बाद राहगीर को किया घायल
जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 परमपुर गांव के पास अंडरपास के नीचे पान की दुकान पर बैठे लोगों द्वारा एक राहगीर को पहले गलत रास्ता बता परेशान किया गया। इसके बाद कारण पूछने पर राहगीर की जबरदस्त पिटाई कर दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सेवापुरी, जागरण टीम: जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 परमपुर गांव के पास अंडरपास के नीचे पान की दुकान पर बैठे लोगों द्वारा एक राहगीर को पहले गलत रास्ता बता परेशान किया गया। इसके बाद कारण पूछने पर राहगीर की जबरदस्त पिटाई कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देर रात जौनपुर जिले के पंचवल गांव निवासी प्रदीप मिश्रा ने परमपुर गांव के पास संचालित उक्त पान की दुकान पर बैठे लोगों से कहीं जाने का रास्ता पूछ लिया। दुकान पर बैठे लोग जानबूझकर शरारत वश झूठ बोलते हुए पता गलत बता दिया।
गोल बंद होकर की जबरदस्त पिटाई
कुछ देर भटकने के बाद जब रास्ता पूछने वाला व्यक्ति पुनः वापस लौटा तो गलत रास्ता बताने का कारण पूछ लिया। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इस पर दुकान पर बैठे लोग गोल बंद होकर प्रदीप मिश्र की जबरदस्त पिटाई कर दी, जिससे वो घायल हो गया।
भाग कर बचाई जान
प्रदीप ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और जंसा थाने पहुंच नामजद तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त गांव के रवि, राजू, जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब हो कि रिंग रोड के आसपास की दुकानों पर रात में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जो अक्सर लूटपाट एवं मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं पुलिस पेट्रोलिंग दल भी कार्रवाई करने से बचता है।
राजातालाब में वकीलों ने फूंका पुतला, की नारेबाजी
मिर्जामुराद: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर दी तहसील बार एसोसिएशन, राजातालाब से जुड़े वकीलों ने मंगलवार को तहसील गेट पर पुलिस महानिदेशक का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
इससे पूर्व सदन में दी तहसील बार की बैठक हुई। बैठक में कार्य बहिष्कार का निर्णय लेने के बाद वकीलों ने जुलूस निकाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, दिनेश शर्मा, सर्वजीत भारद्वाज, छेदीलाल यादव, पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह, नंदकिशोर पटेल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अंकेश गिरी, रमेश समेत अन्य अधिवक्तागण शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।