UP: दहेज को लेकर मां-बेटी को घर से निकाला, प्रताड़ित किया... पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी के शिवपुर थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है। कादीपुर निवासी वैशाली सेठ ने उन्नाव के अपने ससुराल वालों पर बुलेट गाड़ी की मांग करने का आरोप लगाया है। मांग पूरी न होने पर उन्हें और उनकी बेटी को घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना शिवपुर पुलिस ने उन्नाव निवासी ससुराल पक्ष के पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी गई तहरीर में शिवपुर के कादीपुर निवासिनी वैशाली सेठ ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका विवाह 12 दिसंबर वर्ष 2019 में उन्नाव के निवासी अंकित मेहरोत्रा से हुआ शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल वाले बुलेट गाड़ी की मांग करने लगे, मेरे द्वारा बताने पर की मेरे पिता नहीं है और मां की हालत ठीक नहीं है।
इसके बावजूद उन लोगों ने बुलेट गाड़ी न देने पर मुझे और मेरी एक साल की बेटी को घर से निकाल दिया। थाना शिवपुर पुलिस ने उपरोक्त मामले में उन्नाव निवासी पति अंकित मेहरोत्रा समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।