दीपावली पर विभिन्न शहरों से वाराणसी का विमान किराया सातवें आसमान पर पहुंच चुका है, कीमतें उड़ा देंगी होश
दीपावली पर वाराणसी आने वाले विमानों का किराया आसमान छू रहा है। मुंबई बेंगलुरु जैसे शहरों से आने वाले प्रवासियों को त्योहार और विवाह के लिए अधिक किराया देना पड़ रहा है। ट्रेन टिकटें फुल होने के कारण लोग विमानों का रुख कर रहे हैं जिससे विमान कंपनियों ने मौके का फायदा उठाकर किराया बढ़ा दिया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। इस बार दीपावली पर विभिन्न शहरों से वाराणसी का विमान किराया सातवें आसमान पर अभी ही पहुंच चुका है। कीमतें इतनी हो चुकी हैं कि आपका होश उड़ा देंगी। विभिन्न शहरों से दिवाली मनाने और लग्न में शामिल होने के लिए आने वाले प्रवासियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
दिवाली के अवसर पर विभिन्न शहरों से वाराणसी आने वाले विमानों का किराया अभी से ही बढ़ गया है।दिवाली मनाने और लग्न में शामिल होने विभिन्न शहरों से प्रवासी अपने घर आने के लिए परेशान हैं। ट्रेन टिकट बुकिंग फुल होने के बाद लोग विमान की ओर रूख कर रहे हैं। लेकिन विमान किराया इस समय सातवें आसमान पर हैं। ट्रेन की तत्काल टिकट की बुकिंग कुछ सेकेंड में ही फुल हो जा रही।
यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन
ऐसे में मौके का फायदा उठाने के लिए विमानन कंपनियों ने मनमाना किराया बढ़ा दिया है। ऐसी स्थिति में मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में रोजगार के सिलसिले में रहने वाले लोगों को दीवाली के अवसर पर घर आने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पढ़ रही है। मौके का फायदा उठाने के लिए विमानन कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। लोग ज्यादा कीमत चुकाकर बुकिंग भी करा रहे हैं।आमतौर पर मुम्बई से वाराणसी का किराया 4500-5000 के बीच होता है।
किराया 18 अक्टूबर को इंडिगो का किराया 11212 रुपए के करीब है। वहीं एयर इंडिया का किराया 19960 रुपया है। अकासा एयर का किराया 12000 रुपए है। यही नहीं स्पाइस जेट का किराया 31135 रुपए है। मुंबई के बाद बैंगलुरु से वाराणसी आने का किराया है। दरअसल बैंगलुरु से सबसे अधिक पर्यटक भी वाराणसी आते है। दीवाली के अवसर पर लंबी छुट्टी होती है। इसलिए अधिकतर पर्यटक भी छुट्टियां मनाने और काशी दर्शन के लिए वाराणसी आते हैं।
यह भी पढ़ें : राजातालाब तहसील में आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम
बैंगलुरु से वाराणसी का आमतौर पर किराया 5500-6500 के बीच होता है। लेकिन अगर 18 अक्टूबर के किराए पर नज़र डालें तो अकासा एयर का किराया 11310, एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 13065, इंडिगो का किराया 10345 है। ट्रैवल कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो यह किराया अभी और बढ़ेगा। लेकिन लोगों की मजबूरी है क्योंकि कोई अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहता है तो कोई दिवाली के साथ ही छठ पूजा भी परिवार संग मनाने आना चाहता है। तो कोई अपनी बेटी की शादी करने आना चाहता है। तो कोई अपने दोस्त की शादी में आना चाहता है। तो कोई दीवाली की छुट्टी में काशी दर्शन के लिए आना चाहता है।
अवसर का लाभ लेने को सभी विमानन कम्पनियों में होड़ लगी है। टिकटों के मांग बढ़ने से विमानन कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। मुम्बई से वाराणसी, बैंगलुरु से वाराणसी हैदराबाद से वाराणसी, पुणे से वाराणसी रूट पर अत्यधिक यात्री होने के कारण विमानन कम्पनियों ने मनमाना किराया बढ़ाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।