Varanasi News: नाले पर पक्का निर्माण करना इंडियन आयल को पड़ा भारी, 1.18 लाख रुपये का लगा जुर्माना
वाराणसी में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। रथयात्रा महमूरगंज और रामनगर में सड़कों और नालों पर बनी कई गुमटियों को हटाया गया। इंडि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम काशी अतिक्रमण मुक्त बनाने के प्रयास में जुटा है। निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को रथयात्रा से महमूरगंज और रामनगर जोन में व्यापक अभियान चलाकर सड़कों व नालों पर बने सैकड़ों गुमटियों को हटाया गया। वहीं महमूरगंज में नाले पर पक्का निर्माण करने के आरोप में निगम ने इंडियन आयल को 1.18 लाख रुपये जुर्माने की नोटिस दी है।
रथयात्रा चौराहे से महमूरगंज तक नाले और सड़क के किनारे गुमटियां रखी गई थीं। इससे यातायात प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र व सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र के नेतृत्व में निगम की टीम ने नाली पर किए गए पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया।
उधर, रामनगर जोन में जोनल अधिकारी इंद्र विजय यादव और स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से जोन कार्यालय से पीएसी मैदान तक सड़कों के दोनों ओर अवैध रूप से रखी गई गुमटियों को हटाया गया। सैकड़ों की संख्या में जब्त की गई गुमटियों को निगम के ट्रकों में लादकर ले जाया गया। नगर निगम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है, वहीं आमजन ने राहत की सांस ली है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा अतिक्रमण करने पर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।