Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi News: मुख्तार अंसारी के शूटर पर प्रशासन का शिकंजा, अंगद राय के मकान की कुर्की

    By dinesh kumar singhEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 09:30 AM (IST)

    बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खास अंगद राय के डाफी स्थित दो मंजिला मकान में गुरुवार की रात पुलिस ने कुर्की की कारवाई की। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद सीओ हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने देर रात मकान में कुर्की की कार्रवाई कर सीज किया।

    Hero Image
    मुख्तार अंसारी के शूटर पर प्रशासन का शिकंजा, अंगद राय के मकान की कुर्की

    संवाद सहयोगी, वाराणसी : बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खास अंगद राय के डाफी स्थित दो मंजिला मकान में गुरुवार की रात पुलिस ने कुर्की की कारवाई की। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद सीओ हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने देर रात मकान में कुर्की की कार्रवाई कर सीज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मकान को अंगद राय की पत्नी और बच्चे रहते थे। पुलिस के अनुसार उसके अपराध से अर्जित की गई संपत्ति के कारण उसे कुर्क कराया गया है। मकान की मालकिन अंगद राय ने अपनी पत्नी सरिता राय को बनाया था। यह बेनामी संपत्ति वर्ष 2015 में खरीदी गई थी। आसपास के लोगों का कहना है कि कम लोग ही जानते थे कि अंगद राय का परिवार यहां रहता था।

    रिश्तेदारों के नाम पर ली संपत्ति

    सूत्रों के अनुसार, तीन जनपदों में पुलिस ने अब तक छह संपत्तियां चिह्नित की हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अंगद राय ने ज्यादातर संपत्ति अपने किसी करीबी या फिर रिश्तेदारों के नाम से ली है। इसलिए पुलिस के निशाने पर अंगद के रिश्तेदार भी हैं।

    हत्या के मामले में मिली उम्र कैद की सजा

    हिस्ट्रीशीटर अंगद राय को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। जमानत पर कुछ माह पूर्व बाहर आया था। गवाह को धमकाने और फिरौती मांगने की एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की तो अंगद राय सहम गया और बिहार में जाकर छिप गया।

    गाजीपुर पुलिस के डर से बीते 13 मार्च को भभुआ के दुर्गावती थाने की पुलिस के हाथ नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हो गया।