Varanasi: महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता करने को बनी 117 बीट, 300 महिला सिपाहियों को जिम्मेदारी
Varanasi News | UP News | वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 117 महिला बीट बनाई गई हैं जिनमें 300 महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है। ये सिपाही छेड़खानी और घरेलू हिंसा जैसे अपराधों पर ध्यान देंगी। स्कूलों और कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए हैं। नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं है। अब इनकी सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 117 महिला बीट बनाकर उसमें 300 महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है।
महिला बीट में तैनात सिपाहियों को महिला सुरक्षा से संबंधित तीन बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही स्कूल/कालेज और कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता को लेकर भी सख्ती की गयी है।
सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने वाले 8-10 कोचिंग संस्थानों को अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही यहां पर कार्यरत पुरूष कर्मियों का पुलिस से सत्यापन कराया गया है कि नहीं, इसकी सूचना भी मांगी गयी है।
छेड़खानी, घरेलू हिंसा, चेन स्नेचिंग समेत महिला अपराध से जुड़े अपराधों की जानकारी हासिल करने के बाद दोषियों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी बीट पर तैनात महिला सिपाहियों को दी गयी है।
इसके साथ ही इनके बीट क्षेत्र में महिला अपराध से जुड़े जो भी अभियोग दर्ज होंगे, उस अभियोग की पीड़ित महिला और उनके स्वजन की काउंसलिंग कराने की जिम्मेदारी भी दी गयी है। महिला सुरक्षा संबंधी हेल्प लाइन नंबर और नए कानूनों के बारे में महिलाओं को जानकारी देने का कार्य भी महिला सिपाहियों को दिया गया है। इसमें सबसे बेहतर कार्य करने वाली महिला बीट सिपाही को पुरस्कृत किया जाएगा।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर थाने में महिला बीट है लेकिन अब कुछ एरिया में पुरूष बीट की तरह की महिला बीट का निर्धारण किया गया है। 117 महिला बीट बनाकर उसमें 300 महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है।
बीट पर तैनात महिला सिपाहियों को तीन बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को कहा गया है। इसकी रिपोर्ट बनेगी, जिस महिला बीट की सिपाही बेहतर कार्य करेगी उसको पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्कवायड टीम को स्कूल/कालेज और कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे की जांच का आदेश दिया गया है।
कई बार देखने को मिला है कि सीसीटीवी लगा तो होता है लेकिन वह काम नहीं करता है, ऐसे सीसीटीवी लगवाने वाले संचालकों को चिन्हित करके उनसे बातचीत कर सीसीटीवी को सही कराने के लिए कहा जाएगा, जहां पर सीसीटीवी नहीं होगा, वहां पर अनिवार्य रूप से इसको लगवाया जाएगा। बताया कि सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाने वाले 8-10 कोचिंग संस्थानों को अभी नोटिस दी गयी है।
नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त, (महिला अपराध)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।