Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: VDA ने भेजी उंदी ताल की डीपीआर, कैबिनेट में जल्द लगेगी मुहर

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:03 PM (IST)

    वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हरहुआ स्थित उंदी ताल को इको टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए 29.53 करोड़ रुपये की डीपीआर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को भेजी है। इस योजना में मुख्य प्रवेश द्वार शौचालय पार्किंग बोटिंग क्षेत्र चिल्ड्रेन प्ले एरिया बुद्धा थीम पार्क और बर्ड सेंक्चुरी जैसी सुविधाएं होंगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जेपी पांडेय, जागरण वाराणसी। हरहुआ स्थित उंदी ताल में प्रस्तावित इको टूरिस्ट स्पाट (सिटी फारेस्ट) के सुंदरीकरण को लेकर 29.53 करोड़ रुपये की ड्राफ्ट डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को भेज दी है। यहां डीपीआर का परीक्षण किया जा रहा है जिससे कैबिनेट की बैठक में रखा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास प्राधिकरण ने कंसल्टेंट प्लानर इंडिया को तय करने के साथ डीपीआर बनाने को कहा था। वीडीए प्रशासन का मानना है कि इस माह कैबिनेट में मुहर लगने के साथ बजट मिल जाएगा। उसके साथ ही टेंडर कर दिया जाएगा। हालांकि, वीडीए ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

    एक एजेंसी के जरिए वीडीए उंदी ताल से मिट्टी निकलवा रहा है, यह मिट्टी किसानों को दी जा रही है जिससे वह अपने खेत को समतल करने के साथ खाद युक्त मिट्टी डालकर उपजाऊ बना सकें। उंदी ताल पर आसपास के लोगों का कब्जा था। जिला प्रशासन से उंदी ताल और आसपास की 78.5 एकड़ जमीन लेने के साथ वीडीए ने काफी मशक्कत कर कब्जा लिया था।

    वीडीए ने 3.20 करोड़ से उंदी ताल की लोहे की जाली से घेराबंदी की गई है। इसके अलावा अन्य काम भी कराया जा रहा है। पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और बजट नहीं होने पर वीडीए प्रशासन ने तत्कालीन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के समक्ष समस्या रखी थी। उन्होंने पर्यटन विभाग से उंदी ताल का सुंदरीकरण कराने का निर्णय लिया।

    वीडीए ने दिल्ली की एजेंसी आधारशिला से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनवाकर शासन को भेजा। पर्यटन विभाग ने सहमति जताते हुए 24.95 करोड़ रुपये पर मुहर लगा दी। वीडीए बजट आने का इंतजार कर ही रहा था कि पर्यटन विभाग ने यूपीपीसीएल को काम दे दिया है। इस पर वीडीए ने काम कराने से साफ मना कर दिया था। उंदी ताल पर्यटन हब होने के साथ लोगों को रोजगार मिलेगा।

    यह होगी सुविधाएं

    • मुख्य प्रवेश द्वार पर गार्ड हाउस, शौचालय, दो व चार पहिया और बस पार्किंग, टिकट घर, रेंटल साइकिल क्षेत्र तथा गोल्फ कोर्ट क्षेत्र विकसित होगा।
    • बोटिंग क्षेत्र के अंतर्गत बोटिंग लेक व क्लब हाउस। l ईको पार्क में साइकिल व पेडेस्ट्रियन ट्रैक, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम।
    • बुद्धा थीम पार्क में 4.37 एकड़ भूमि पर बौद्ध दर्शन पर आधारित लैंडस्केप के साथ औषधीय पौधा युक्त बोटेनिकल गार्डन, ध्यान स्थल एवं तालाब आदि।
    • सौर ऊर्जा आधारित विद्युत उत्पादन, बर्ड सेंक्चुरी होगी।

    पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 29.53 करोड़ रुपये में उंदी ताल का सुंदरीकरण कराया जाएगा। मुख्यालय ने योजना पर मुहर लगाते हुए डीपीआर मांगा था। ड्राफ्ट डीपीआर भेज दिया गया है। कैबिनेट में मुहर लगने साथ बजट जारी कर दिया जाएगा। -पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए