Varanasi News: सारनाथ में 286 वेंडरों को मिलेगी दुकान, मॉडल बनकर हुआ तैयार
Varanasi News भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में पर्यटकों की सुविधा ठेले (पटरी के दुकानदार या वेंडर) पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कोई परेशानी नहीं हो सभी एक दुकान सामान दिखे। इसके मद्देनजर सारनाथ में चयनित 286 वेंडरों के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। किसको कहां दुकानें मिलेगी वहां क्या कारोबार करेंगे यह बाद में निर्णय लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में पर्यटकों की सुविधा, ठेले (पटरी के दुकानदार या वेंडर) पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कोई परेशानी नहीं हो, सभी एक दुकान सामान दिखे। इसके मद्देनजर सारनाथ में चयनित 286 वेंडरों के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है।
किसको कहां दुकानें मिलेगी, वहां क्या कारोबार करेंगे, यह बाद में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, पुरातत्व संग्रहालय से सारनाथ चौराहे तक हैंडीक्राफ्ट की दुकानें रहेगी जिससे यहां गंदगी नहीं हो, क्योंकि यह क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित रहेगा।
72.66 करोड़ की लागत से कराए जा रहे विकास कार्य
प्रो पुअर पर्यटन विकास योजना के तहत सारनाथ में 72.66 करोड़ से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सारनाथ में वेडिंग जोन को लेकर काफी दिनों से कवायद चल रही थी लेकिन स्थान नहीं मिल रहा था। इस बीच नगर निगम ने आकाशवाणी तिराहे से चौखंडी स्तूप तक वेडिंग जोन घोषित करते हुए कई दुकानदारों को आबाद कर दिया।
पुरातत्व संग्रहालय के पास के वेंडरों के लिए स्थान खोजा जा रहा था। सारनाथ का प्रवेश स्थल होने के कारण वेडिंग जोन अच्छा नहीं लग रहा था। जी-20 सम्मेलन को देखते हुए सभी दुकानदारों को हटा दिया गया लेकिन उन्हें बसाने को लेकर मंथन शुरू हो गया।
जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग ने बैठक कर वेंडरों के लिए विकल्प तलाशा। पहले चयनित वेंडरों की संख्या 130 थी लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 286 हो गई। इन्हें स्थापित करने के लिए कार्यदायी संस्था केके कंट्रक्शन कंपनी को जिम्मा सौंपा गया। तैयार डिजाइन में बदलाव करते हुए अलग-अलग स्थानों पर जगह निकाला गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।