Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंपों और सराफा बाजार पर खपाए जा रहे 2 हजार के नोट, 30 सितंबर तक बैंकों में कर सकते हैं जमा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 21 May 2023 10:47 AM (IST)

    कालाधन पर प्रहार के लिए दो हजार के नोट बंद किए जाने के बाद लोग इसे खपाने की जुगत में लग गए हैं। जिनके बाद अधिक नोट हैं वे बैंकों में जमा तो कर रहे ही हैं। साथ ही सराफा व पेट्रोल पंप पर भी इसे खपाया जा रहा है।

    Hero Image
    पेट्रोल पंपों और सराफा बाजार पर खपाए जा रहे 2 हजार के नोट

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : कालाधन पर प्रहार के लिए दो हजार के नोट बंद किए जाने के बाद लोग इसे खपाने की जुगत में लग गए हैं। जिनके बाद अधिक नोट हैं वे बैंकों में जमा तो कर रहे ही हैं। साथ ही सराफा बाजार व पेट्रोल पंप पर भी इसे खपाया जा रहा है। एलडीएम प्रभात सिन्हा ने बताया कि ग्राहकों में तनाव जैसी स्थिति बिल्कुल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य तरीके से बदले जा रहे नोट

    सामान्य तरीके लोग बैंक में नोट बदल व जमा कर रहे हैं। कारण कि दो हजार के नोट बहुत कम ही है। प्राइवेट बैंकों में थोड़ी अधिक भीड़ थी। जानकार बताते हैं कि भले आरबीआई ने कहा है कि अपने बैंक खाते में जितना चाहे उतना दो हजार के नोट जमा कर सकते है लेकिन उनती ह्वाइट मनी होनी चाहिए। इसके बाद ही जमा करना चाहिए वरना आयकर विभाग के नजर में भी आ सकते हैं।

    ब्लैक मनी पर लगेगा अंकुश

    ऐसा होने से सरकार को ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी। अभी से ब्लैक मनी रखने वालों के फोन वितीय सलाहकारों के पास आने शुरू हो गए है। उधर, पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन संरक्षक अनुज डीडवानिया ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दो हजार के नोट 30 सितंबर के बाद बैंक में जमा ना लेने का फैसला स्वागत योग्य है। इस फैसले से काले धन पर जबरदस्त प्रहार हुआ है।

    वर्तमान में भ्रष्ट नेता, भ्रष्ट अधिकारी व माफियाओं के पास जो करोड़ों का कालाधन पड़ा है वो रकम अब उनके किसी काम की नहीं रहेगी। कारण कि एक बार में दो हजार रुपये ही बैंक में देकर छोटे नोट प्राप्त कर सकते है। बताया कि सरकार के इस निर्णय से डिजिटल ट्रांजैक्शन में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।