श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगने वाले 11 गिरफ्तार, दो दिन पहले पुलिस ने पकड़े थे 21 दलाल
वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को ठगने वाले 11 फर्जी पंडों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये लोग सुगम दर्शन के नाम पर धन वसूल रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन दलालों को पकड़ा। दशाश्वमेध पुलिस ने भी पहले 21 दलालों को गिरफ्तार किया था। दैनिक जागरण ने पहले ही इस जाल के फैलाव की जानकारी दी थी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आसानी से दर्शन-पूजन कराने का झांसा देकर श्रद्धालुओं को ठगने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने फर्जी पंडा बनकर,ऊंची पहुंचकर बताकर ठगने वाले 11 युवकों को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।