Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगने वाले 11 गिरफ्तार, दो दिन पहले पुलिस ने पकड़े थे 21 दलाल

    वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को ठगने वाले 11 फर्जी पंडों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये लोग सुगम दर्शन के नाम पर धन वसूल रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन दलालों को पकड़ा। दशाश्वमेध पुलिस ने भी पहले 21 दलालों को गिरफ्तार किया था। दैनिक जागरण ने पहले ही इस जाल के फैलाव की जानकारी दी थी।

    By devendra nath singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    श्रद्धालुओं को ठगने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आसानी से दर्शन-पूजन कराने का झांसा देकर श्रद्धालुओं को ठगने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने फर्जी पंडा बनकर,ऊंची पहुंचकर बताकर ठगने वाले 11 युवकों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा के अनुसार सुगम दर्शन का झांसा देकर श्रद्धालुओं से धन वसूली करने की शिकायत मिल रही थी। इसे संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से कोनिया के हनुमान गुप्ता, किशन गुप्ता, बेनियाबाग के शमशाद, हबीपुरा के रितिक सेठ, विश्वेश्वरगंज के करन खरवार, रामनगर के कमलेश खरवार, चौखंभा के विशाल कुमार, डोमरी पड़ाव के दीपू, मृत्युंजय महादेव के अशोक केसरी, मुगलसराय के विनोद पटेल, गढवासी टोला के ऋषनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

    दशाश्वमेध व चौक पुलिस ने दो दिन पहले ही मंदिर के बाहर इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त 21 दलालों को पकड़ा था। इस संबंध में मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने दोनों थानों की टीम गठित की थी। टीम ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नजर रखते हुए कार्रवाई की थी। उस समय दैनिक जागरण ने दलालों का जाल मैदागिन से लेकर काल भैरव तक फैले होने का संकेत दिया था। इसे देखते हुए जब कोतवाली पुलिस ने निगरानी बढ़ाई तो 11 दलाल शिकंजे में फंस गए।