उत्तर प्रदेश शासन की मंजूरी मिलते ही 87 गांव और 100 वार्डों वाला हो जाएगा वाराणसी नगर निगम
उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही जल्द ही 87 गांव और 100 वार्डों वाला वाराणसी नगर निगम जल्द ही नजर आने लगेगा। इसके साथ ही वाराणसी में इन क्षेत्रों के विकास का दायित्व निगम के जिम्मे हो जाएगा।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। शासन की मंशा के अनुरूप नगर निगम में पहले चरण में 84 गांव को शामिल किया गया था। बाद में 3 आंशिक ग्राम सभाओं लालपुर-अनौला, मीरापुर- बसही और नगवां को शामिल कर 87 गांव को वाराणसी नगर निगम का नया परिसीमन पूरा किया गया है। इसे पहले ही शासन को भेज दिया गया है। नए परिसीमन के अनुसार नगर निगम के पूर्व के 90 वार्डों में से 10 वार्ड को समाप्त कर दिया गया है।
इसके बाद जो 87 गांव जोड़े गए हैं उन्हें और जो 10 वार्ड समाप्त किए जा रहे हैं उनको मिलाकर 20 नए वार्ड बनाए जाएंगे। इस प्रकार नगर निगम में वार्डों की संख्या 90 से बढ़कर 100 हो जाएगी। बीते मंगलवार को शासन ने पूरे प्रदेश में अट्ठारह नए नगर निकाय और 20 शहरी निकायों के सीमा विस्तार की मंजूरी दे दी लेकिन वाराणसी नगर निगम के परिसीमन प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं हो सका।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अगली कैबिनेट की बैठक में वाराणसी नगर निगम के परिसीमन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। उसके बाद इसका प्रकाशन कर आपत्तियां और सुझाव लिए जाएंगे। उनके निस्तारण के बाद वाराणसी नगर निगम का 100 वार्डों में करीब 200 वर्ग किलोमीटर में विस्तार हो जाएगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने जो परिसीमन तैयार किया है उसे शासन को भेज दिया गया है। आगे शासन की तरफ से जो निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार प्रक्रिया को किया जाएगा। निश्चित रूप से इसके बाद न केवल नगर निगम की सीमा में विस्तार होगा बल्कि नगर विकास के नए आयाम खुलेंगे।
वार्ड जो नए बनेंगे और उनमें शामिल ग्रामसभाएं
-------------–-------
गणेशपुर - होलापुर, परमानंदपुर, हटिया, गणेशपुर, तरना आंशिक, वासदेवपुर, चुप्पेपुर, बकसड़ा, छतरीपुर व खरगपुर।
फुलवरिया -फुलवरिया, बेदौली और बड़ागांव प्रथम।
संदहां - संदहा, रुस्तमपुर व हिरामनपुर।
लेढूपुर - तिलमापुर, लेढ़ूपुर व आशापुर।
सलारपुर - रसूलगढ़, खालिसपुर व सलारपुर।
दीनापुर -दीनापुर, रघुनाथपुर, कोटवां व सरायमोहाना।
पिसौर - भवानीपुर, पिसौर व दानियालपुर।
कंदवा - कंदवा, कंचनपुर व अवलेशपुर।
ककरमत्ता - ककरमत्ता, भिखारीपुर खुर्द, भिखारीपुर कला, पहाड़ी, गणेशपुर व जलालीपट्टी।
करौंदी - चितईपुर, करौंदी, पोगलपुर व नासिरपुर।
सुसुवाही - सुसवाही व नुआंव।
रमदत्तपुर - सोयेपुर, हासिमपुर, रमदत्तपुर, हसनपुर, हृदयपुर, रजनहियां व गोइठहां।
लालपुर मीरापुर बसहीं - ऐढ़े, हरबल्लमपुर, बनवारीपुर, लमही, बनियापुर, मढ़वा, मीरापुर बसहीं।
मंडुवाडीह - महेशपुर, मंडुवाडीह और चांदपुर आंशिक।
शिवदासपुर - शिवदासपुर व भिटारी।
सीरगोवर्धनपुर - सीरगोवर्धनपुर और डाफी आंशिक।
भगवानपुर - छित्तूपुर खास व भगवानपुर।
लोढ़ान - हरिहरपुर, सरसवां, अहमदपुर, कानूडीह, दांदूपुर और लोढ़ान।
मढ़ौली - नाथूपुर, चुरामनपुर व मढ़ौली।
लोहता - लोहता ग्राम पंचायत जो पूर्व में नगर पंचायत हो गई थी।
सर्वाधिक 47 गांव गए वरुणा पर जोन में : मुख्य सड़कों को वार्ड गठन का आधार बनाया गया है। इसमें सर्वाधिक गांव वरुणापार जोन में जुड़े हैं। परिसीमन का प्रस्ताव जारी हुआ तो चार जोनों का नक्शा बदल जाएगा। वरुणापार जोन में सर्वाधिक 47 तो भेलूपुर और दशाश्वमेध में 15-15 गांव जुड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।