वाराणसी नगर निगम : नए परिसीमन में 15 वार्डों का विलय, 17 में नहीं किया गया कोई भी परिवर्तन
शासन से जारी अधिसूचना के मुताबिक 15 वार्डों का विलय हो गया है वहीं 17 वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। नगर विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के दिन से सात दिनों तक आपत्तियां नगर निगम मुख्यालय में ली जाएंगी उसके बाद फाइनल अधिसूचना जारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : शासन ने सोमवार को नए परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी। जारी अधिसूचना के अनुसार वाराणसी नगर निगम 100 वार्ड का होगा। रामनगर, सूजाबाद व 87 गांवों को मिलाकर बनाए गए इस परिसीमन में पहला वार्ड लहरतारा व 100वां कमालपुरा होगा। नगर विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के दिन से सात दिनों तक आपत्तियां नगर निगम मुख्यालय में ली जाएंगी, उसके बाद फाइनल अधिसूचना जारी की जाएगी।
शासन ने जिन वार्डों का गठन करते हुए आपत्तियां व सुझाव मांगा हैं उनका नाम व क्रम संख्या इस प्रकार
वार्ड संख्या व उनके नाम
1-लहरतारा
2-सिकरौल
3-फुलवरिया
4-शिवदासपुर
5-सलारपुर
6-मंडुआडीह
7-लोको छित्तुपुर
8-दीनापुर
9-शिवपुर
10-शिवपुरवां
11-हुकुलगंज
12-गोलाघाट रामनगर
13-रामपुर रामनगर
14-गनेशपुर
15-राजघाट
16-सरसौली
17-संदहा
18-नई बस्ती
19-कंदवा
20-लोढ़ान
21-तरना
22-नगवां
23-सीरगोवर्धनपुर
24-रमदत्तपुर
25-नवाबगंज
26-नेवादा
27-जोल्हा दक्षिणी
28-सरायसुर्जन
29-तुलसीपुर
30-पांडेयपुर
31-नरायनपुर
32-लेढूपुर
33-करौंदी
34-नदेसर
35-राजा बाजार
36-चौकाघाट
37-दनियालपुर
38-ककरमत्ता
39-सुसवाही
40-चेतगंज
41-अकथा
42-मड़ौली
43-हबीबपुरा
44-सारनाथ
45-जोल्हा उत्तरी
46-पहडिय़ा
47-बिरदोपुर
48-सूजाबाद-डोमरी
49-पिसौर
50-सुंदरपुर
51-भेलूपुर
52-लोहता
53-सिगरा
54-नरिया
55-प्रहलाद घट
56-लालपुर मीरापुर बसही
57-छित्तुपुर खास
58-खजुरी
59-रमरेपुर
60-अलईपुर
61-जगतगंज
62-डिठौरी महाल
63-जलालीपुरा
64-लल्लापुरा खुर्द
65-पुराना रामनगर
66-मध्यमेश्वर
67-नवापुरा
68-कोनिया
69-बेनिया
70-रानीपुर
71-बजरडीहा
72-घसियारी टोला
73-ईश्वरगंगी
74-बागाहाड़ा
75-शिवाला
76-भगवानपुर
77-काजीपुरा
78-मदनपुरा
79-गढवासी टोला
80-छित्तनपुरा
81-कतुआपुरा
82-लक्सा
83-पियरी कला
84-गोला दीनानाथ
85-धूपचंडी
86-लहंगपुरा
87-सरैया
88-बलुआवीर
89-जंगमबाड़ी
90-रामापुरा
91-बंगाली टोला
92-लल्लापुरा कला
93-जैतपुरा
94-कमलगड़हा
95-काजी सादुल्लापुरा
96-दशाश्वमेध
97-कालभैरव
98-जमालुद्दीनपुरा
99-बंधु कच्चीबाग
100-कमालपुरा
17 अक्टूबर तक आपत्तियां व सुझाव लिए जाएंगे उसके बाद फाइनल परिसीमन जारी होगा। डीएम कार्यालय में भी आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।
अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या
15 वार्डों का विलय, 17 में कोई परिवर्तन नहीं
शासन से जारी अधिसूचना के मुताबिक 15 वार्डों का विलय हो गया है वहीं, 17 वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जिन वार्डों का विलय हुआ है उनमें कामेश्वर महादेव, राज मंदिर, हड़हा, खोजवां, पान दरीबा, दारा नगर, सराय गोवर्धन, भदैनी, रसूलपुरा, पांडेय हवेली, कटेहर, आगागंज, सलेमपुरा, इंद्रपुर व रेवड़ी तालाब हैं। जिनमें कोई परिवर्तन नहीं है उनमें हुकुलगंज, लोको छित्तुपुर, शिवपुरवां, सरसौली, नई बस्ती, तरना, नारायनपुर, चौकाघाट, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, सुंदरपुर, जगतगंज, कोनिया, बजरडीहा, लल्लापुरा कला, दशाश्वमेध व कालभैरव।
एक नजर में नया परिसीमन : 100 वार्ड
-आंशिक परिवर्तित वार्डों की संख्या : 40
-अपरिवर्तित वार्डों की संख्या : 17
-मौजूदा वार्डों से सटे सात राजस्व गांवों को मिलाकर वार्ड अस्तित्व में आए : 3
-रामनगर नगर पालिका परिषद में वार्ड गठन की स्थिति : 3
-30 वार्डों को आपस में विघटित करने के बाद अस्तित्व में आए वार्डों की स्थिति : 15
-87 में से शेष बचे 80 राजस्व गांवों में वार्ड गठन की स्थिति : 21

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।