यूपी आम महोत्सव में खास होगा ‘मियाजाकी’ और बनारसी लंगड़ा, अवध शिल्पग्राम लखनऊ में होगा मैंगो फेस्टिवल
वाराणसी से यूपी आम महोत्सव के लिए तैयारी ज़ोरों पर है। लखनऊ में 4 से 6 जुलाई तक होने वाले इस महोत्सव में देशभर से 800 किस्मों के आम प्रदर्शित किए जाएँगे। मियाजाकी आम आकर्षण का केंद्र होगा जिसके साथ बनारसी लंगड़ा और चौसा भी शामिल होंगे। उद्यान विभाग ने दस बागवानों का चयन किया है जिनके आम प्रदर्शित किए जाएँगे।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। यूपी आम महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए उद्यान विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। महाेत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर आए आम की करीब 800 प्रजातियां शामिल होंगी। महोत्सव में खास होगा ‘मियाजाकी’ आम।
चोलापुर क्षेत्र के बबियांव निवासी-शैलेन्द्र रघुवंशी ने पहली बार ‘मियाजाकी’ आम के 22 पेड़ का बगीचा लगाया है। इनके आम को भी प्रदर्शनी में शामिल कराया जाएगा। बनारसी लंगड़ा, चौसा और आम्रपाली के साथ मल्लिका भी प्रदर्शनी में शामिल होगी। उद्यान विभाग ने इसके लिए दस बागवान का चयन किया है, इनके बगीचे के आम को प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा।
यूपी आम महोत्सव का आयोजन चार जुलाई से छह जुलाई तक होगा। प्रददर्शनी में आम के साथ ही आम से बने उत्पाद को भी शामिल किया जाएगा। ‘मियाजाकी’ आम जापान का है, इसकी कीमत अलग-अगल देशों में डेढ़ लाख से लेकर ढा़ई लाख तक है।
स्थानीय स्तर पर बागवान शैलेन्द्र रघुवंशी ने इसका बगीचा लगाया है। उद्यान निरीक्षक सुधांशु कुमार सिंह को टीम लीडर बनाया गया है। इसके साथ ही बागवान लखनऊ जाएंगे। अगर कोई किसान किसी कारणवश नहीं जाना चाहेगा तो उनके बगीचे के आम को लेकर उद्यान कर्मचारी लखनऊ जाकर प्रदर्शनी में शामिल कराएंगे।
मियाजाकी की खासियत
मियाजाकी आम गहरे लाल रंग का होता है और यह बहुत ही मीठा, रसीला और जूस से भरपूर होता है। इसमें एंटीआक्सिडेंट, बीटा-कैरोटीन, फोलिक एसिड और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसका वजन 350 ग्राम से लेकर 900 ग्राम तक होता है। अप्रैल से अगस्त माह के बीच ही इसको उगाया जाता है।
मियाजाकी के साथ ही बनारसी लंगड़ा, आम्रपाली, मल्लिका, चौसा और दशहरी को लखनऊ में होने वाले यूपी आम महोत्सव की प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। महोत्सव में हिस्सा लेने के केलिए दस बाागवान को चिन्हित किया गया है, अगर किसी कारणवश कोई नहीं जाना चाहेगा तो उसके बगीचे के आम को लेकर टीम लीडर प्रदर्शनी में शामिल करेंगे। चार जुलाई को इसका उद्घघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और छह जुलाई को जिस बागवान के आम पुरस्कार के लिए चयनित होंगे, उनको पुरस्कृत किया जाएगा। -सुभाष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।