Varanasi: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने जा रहा था दूल्हा तभी पहुंच गई प्रेमिका, रोकनी पड़ी शादी, फिर...
जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र से बरात आई थी। सिंदूर दान कार्यक्रम के ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। बरात में शामिल लोगों ने पहले दबाव बनाकर भगाने का प्रयास किया लेकिन प्रेमिका नहीं गई।

वाराणसी, संवाद सूत्र। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात मांगलिक आयोजन में सिंदूर दान के समय पहुंची दूल्हे की प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। इसकी वजह से शादी रोकनी पड़ी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस वर व वधू पक्ष के साथ प्रेमिका को थाने ले गई। देर रात तक पंचायत हुई। बाद में तय हुआ कि प्रेमिका ही दूल्हे की पत्नी बनेगी। वहीं, दूल्हे के छोटे भाई से वधू की शादी कराई जाएगी।
दो साल से चल रहा था अफेयर, प्रेमिका ने दिखाए सबूत
जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र से बरात आई थी। वरमाला के बाद देर रात सिंदूर दान कार्यक्रम के ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। बरात में शामिल लोगों ने पहले दबाव बनाकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमिका इस बात पर अड़ी रही कि दूल्हे से उसका दो साल से अफेयर है और दोनों मंदिर में गंधर्व विवाह भी कर चुके हैं। इस दावे का उसने फोटो और वीडियो भी मौजूद लोगों को दिखाया।
'प्रेमिका ही होगी दूल्हे की पत्नी'
प्रेमिका की सूचना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी वर-वधू पक्ष के साथ-साथ प्रेमिका को भी थाने ले गए। थाने में भी प्रेमिका ने पुलिस के सामने सबूत पेश किया। चोलापुर थाने में लंबी पंचायत के बाद अंतत: यह निर्णय हुआ कि प्रेमिका ही दूल्हे की पत्नी रहेगी और लड़की के पिता को आश्वासन दिया गया कि दूल्हे के छोटे भाई से उनकी पुत्री का विवाह होगा।
पुलिस ने क्या कहा?
दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि वर व वधू दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक साथ रह सकते हैं। संभ्रांत लोग मिलकर स्वत: निर्णय ले रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।