वाराणसी में शादीशुदा प्रेमिका को बुलाने की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, मचा हड़कंप
वाराणसी के खरगरामपुर गांव में अशोक चौहान नामक एक व्यक्ति ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बुलाने की मांग करते हुए हाईटेंशन खंभे पर चढ़ गया। इस घटना से गां ...और पढ़ें

प्रेमी की इस हरकत हो लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी (मिर्जामुराद)। प्रेम परवान चढ़े तो क्या न हो जाए, कुछ ऐसा ही मामला मिर्जामुराद क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर सामने आया जब सिरफिरे प्रेमी ने हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़कर अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बुलाने की मांग कर दी। अन्यथा की स्थिति में जान देने की बात कही तो हड़कंप मच गया।
पूरा मामला खरगरामपुर गांव का है जहां पर घटनाक्रम के अनुसार अशोक चौहान ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बुलाने की मांग को लेकर हाईटेंशन खंभे पर चढ़ने का निर्णय लिया। इस घटना ने गांव में हलचल मचा दी और देखते ही देखते ग्रामीणों की एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई।
अशोक चौहान ने अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए खंभे पर चढ़कर अपनी भावनाओं का इजहार किया और कहा कि प्रेमिका के नहीं आने पर वह जान दे देगा। इस दौरान, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने अशोक को समझाने की कोशिश की, ताकि वह सुरक्षित रूप से नीचे उतर सके।
संयोग अच्छा रहा कि विद्युत तार में करेंट का प्रवाह नहीं था। सूचना पाकर एसीपी (राजातालाब) अजय श्रीवास्तव, कार्यवाहक थानाप्रभारी अजय तिवारी समेत फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची।तीन घंटे की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह युवक टावर से नीचे उतरा।युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं।
मिर्जामुराद के ख़रगरामपुर गांव निवासी गुलाब चौहान के दो पुत्रों में छोटा पुत्र अशोक चौहान छत्तीसगढ़ में स्थित सीमेंट प्लांट में मजदूरी का काम करता हैं। अविवाहित युवक का पड़ोस में ही रहने वाली शादीशुदा महिला संग पिछले सात वर्षों से प्रेम-प्रसंग का चक्कर चल रहा हैं।महिला संग पकड़े जाने पर अशोक की दो-तीन बार पिटाई भी हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ से गुरुवार को युवक गांव आया। महिला से मिलने पहुंचा और उसे अपने साथ चलने को बोला। महिला के इंकार करने पर उसको मारने-पीटने के बाद घर से पांच सौ मीटर दूर आकर लालपुर विद्युत उपकेंद्र के निकट खेत मे बने करीब 80 फीट ऊंचे बने हाईटेंशन विद्युत तार के टावर (खंभा) पर चढ़ गया। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने पर पौने दो बजे एक बार एक बार नीचे उतर आधे टावर तक आया और प्रेमिका को मौके पर बुलाने की मांग किया।
युवक बोला मैं उससे 2018 से प्रेम कर रहा हूं, शादी करूंगा। प्रेमिका को न बुलाने पर वह पुनः फिर टावर के शीर्ष पर चढ़ गया। सिरफिरे ने कुछ देर के लिए रस्सी से गले में फांसी भी लगा ली थी। टावर के अर्थ वाले तार के ज्वाइंट में लगे कई नट-बोल्ड को खोलकर नीचे भी गिरा दिया था। सवा घंटे बाद तीन बजे समझाने पर युवक खुद ही नीचे उतर आया।
मोरे लाल-बचवा नीचे उतर जा
मां धनसीरा देवी रोते-बिलखते विद्युत टावर के पास पहुंची और 'मोरे लाल-बचवा नीचे आ जा' कहकर बेटे की मनौव्वल करती रही। मां की पुकार सुनकर भी उसका दिल पसीजा नहीं। पिता गुलाब व बड़ा भाई लक्ष्मण भी बार-बार उसे नीचे उतरने की आवाज लगाते रहे। पुलिस पसोपेश में रही कि सामाजिक मर्यादा को देखते हुए आखिर महिला को कैसे बुलाया जाएं।
जहर खाकर खुदकुशी का किया था प्रयास
सिरफिरा आशिक करीब एक माह पूर्व जहर खाकर खुदकुशी का भी प्रयास कर चुका था। इस हरकत को देख स्वजन इसे काम करने हेतु बाहर ले गए थे। स्वजनों को उम्मीद थी कि बाहर जाने पर प्रेम रोग दूर हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।