Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi lok sabha Chunav Result 2024 Live: वाराणसी का चुनाव पर‍िणाम आया सामने, नरेंद्र मोदी ने डेढ़ लाख वोटों से दर्ज की जीत

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:22 PM (IST)

    Varanasi lok sabha election Result लोकसभा चुनाव में यूपी की सबसे हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी (Varanasi lok sabha Seat) का चुनाव पर‍िणाम सामने आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं। इस सीट से नरेंद्र मोदी भाजपा (BJP) से तीसरी बार चुनाव मैदान में थे। मोदी के खिलाफ आइएनडीआइए से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) मैदान में थे।

    Hero Image
    वाराणसी से नरेंद्र मोदी ने डेढ़ लाख वोटों से दर्ज की जीत।

    डि‍जिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। लोकसभा चुनाव में यूपी की सबसे हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी (Varanasi lok sabha Seat) का चुनाव पर‍िणाम सामने आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

    इस सीट से नरेंद्र मोदी भाजपा (BJP) से तीसरी बार चुनाव मैदान में थे। मोदी के खिलाफ आइएनडीआइए से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) मैदान में थे। बसपा (BSP) ने सपा छोड़कर आए अतहर जमाल लारी (Athar Jamal Lari) को मैदान में उतारा था । हालांक‍ि, मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी लोकसभा सीट का हाल

    वाराणसी लोकसभा सीट की बात करें तो 1991 से यहां बीजेपी पर दबदबा रहा है।

    1991 के चुनाव में यहां पार्टी के उम्मीदवार श्रीश चंद्र दीक्षित ने जीत दर्ज की थी।

    1996, 1998, 1999 तक शंकर प्रसाद जायसवाल यहां से बीजेपी के सांसद थे। हालांकि, 2004 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर उलटफेर हुआ।

    इस सीट कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की थी।

    2009 में फिर एक बार ये सीट बीजेपी के पास चली गई और मुरली मनोहर जोशी सांसद बने। तब से अब तक यह सीट बीजेपी के पास है।

    2014, 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी ने तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को इस सीट पर चुनावी मैदान में उतारा है।

    2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने करीब छह लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने सपा की शालिनी पाठक को शिकस्त दी थी।

    वाराणसी लोकसभा सीट

    कुल उम्मीदवार - 7

    कुल मतदाता : 19,62,699

    पुरुष मतदाता : 10,65,343

    महिला मतदाता : 8,97,221

    ये स्थानीय मुद्दे रहे हावी

    • शहरी क्षेत्र में जाम प्रमुख समस्या है। तेजी से कुछ और ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।
    • गलियों में सीवर, पेयजल आदि की कुछ समस्याएं है जिसे दूर करने की जरूरत है।
    • गंगा में अब भी कई स्थानों पर सीधे सीवर गिर रहा है। उसे तत्काल रोकने की जरूरत है।
    • नवशहरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को और भी तेजी से पूरा कराया जाए।
    • दक्षिण भारत के लिए नियमित ट्रेन की सुविधा बढ़े।