Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Khajuraho Flight: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! स्पाइसजेट शुरू करेगा वाराणसी-खजुराहो के बीच सीधी उड़ान

    By naushad khanEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 06:51 PM (IST)

    बाबतपुर-पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जल्द ही वाराणसी से खजुराहो के बीच सीधी विमान सेवा मिल सकेगी। सूत्रों के अनुसार विंटर शेड्यूल में 29 अक्टूबर से स्पाइसजेट एयरलाइंस अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है। दो दिन पूर्व इंडिगो ने भी इस रूट पर विमान संचालन की घोषणा की थी। अब स्पाइसजेट भी इस रूट पर विमान संचालन करेगी।

    Hero Image
    अब स्पाइसजेट भी इस रूट पर विमान संचालन करेगी।

    वाराणसी, जागरण टीम: बाबतपुर-पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जल्द ही वाराणसी से खजुराहो के बीच सीधी विमान सेवा मिल सकेगी। सूत्रों के अनुसार, विंटर शेड्यूल में 29 अक्टूबर से स्पाइसजेट एयरलाइंस अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पूर्व इंडिगो ने भी इस रूट पर विमान संचालन की घोषणा की थी। अब स्पाइसजेट भी इस रूट पर विमान संचालन करेगी। इसके लिए कम्पनी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया और टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    बता दें कि कोविड के पहले वाराणसी से खजुराहो के बीच एयर इंडिया और जेट एयरवेज संचालित होती थी और वाराणसी आने वाले विदेशी पर्यटक खजुराहो जाना पसंद करते थे। दोनों विमान फुल रहते थे, लेकिन जेट एयरवेज मई 2019 में बंद होने के बाद एयर इंडिया ने भी इस रूट पर अपनी सेवा बंद कर दी। 

    पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद

    पिछले वर्ष एयर इंडिया ने इस रूट पर विमान सेवा शुरू की थी, लेकिन विंटर शेड्यूल के बाद उक्त सेवा बंद कर दी गई। कोविड के बाद अभी विदेशी पर्यटकों की संख्या ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन विंटर में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

    इसके अलावा, घरेलू पर्यटक भी खजुराहो घूमना पसंद करते हैं। बनारस सहित पूर्वांचल के रईस डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर और जयपुर के साथ ही खजुराहो भी पसंद करते हैं, लेकिन सीधी विमान सेवा न होने से लोग खजुराहो नहीं जा पा रहे हैं।

    विंटर शेड्यूल में वाराणसी से कई शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने की संभावना है ।अभी खजुराहो के लिए स्पाइसजेट ने अपना शेड्यूल जारी किया है, टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। यदि इंडिगो खजुराहो के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहेगा तो हम सुविधा मुहैया कराएंगे।

    -अर्यमा सान्याल निदेशक वाराणसी एयरपोर्ट।

    जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट का विमान एसजी 2931 खजुराहो से शाम 03:40 बजे खजुराहो से चलकर 4:40 बजे वाराणसी पहुंचेगा, फिर यही विमान एसजी 2932 बनकर शाम 5:00 बजे चलकर 5:50 बजे खजुराहो पहुंचेगा।

    हमारा एक विमान दिल्ली से खजुराहो के बीच संचालित होता है, जिसमें विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या रहती है। अब तो घरेलू पर्यटक भी खजुराहो जाना पसंद करते हैं। वाराणसी से खजुराहो के बीच हमारी सीधी विमान सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    -राजेश सिंह स्टेशन मैनेजर स्पाइसजेट।