Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: वाराणसी का हो रहा सुंदरीकरण, छह सड़कों से स्थानांतरित होंगे 121 धार्मिक स्थल

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 09:08 AM (IST)

    Varanasi News श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हाईवे से शहर के अंदर आने वाली सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान सड़क पर मंदिर और मजार पड़ रहे हैं। शासन के निर्देश पर लोनिवि एक-एक मंदिर को व्यवस्थित ढंग से स्थानांतरित कर रहा है।

    Hero Image
    Varanasi News: वाराणसी का हो रहा सुंदरीकरण, छह सड़कों से स्थानांतरित होंगे 121 धार्मिक स्थल

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। शहर में प्रस्तावित सिक्सलेन और फोरलेन समेत छह सड़कों से 121 मंदिर और मजार स्थानांतरित किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने धार्मिक स्थलों को चिह्नित करने के साथ पास में मंदिर का सुंदरीकरण कराना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मंदिर के लिए जगह मिल गई है, जिन मंदिरों के लिए नहीं मिली उसके लिए स्थान खोजे जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों से जमीन की मांग की जा रही है। वहीं, मंदिर और मजार स्थानांतरित करने से पहले लोनिवि के अभियंता स्थानीय लोगों से वार्ता कर सहमति भी ले रहे हैं। सभी स्थानों पर लोगों ने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।

    पर्यटकों की सुविधा के लिए हो रहा चौड़ीकरण

    श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हाईवे से शहर के अंदर आने वाली सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान सड़क पर मंदिर और मजार पड़ रहे हैं। शासन के निर्देश पर लोनिवि एक-एक मंदिर को व्यवस्थित ढंग से स्थानांतरित कर रहा है।

    स्थानीय लोगों से विमर्श के बाद हुआ निर्णय

    लोनिवि के अभियंताओं ने एक-एक मंदिर को चिह्नित करने के साथ स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की। बीच सड़क पर मंदिर होने और श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में आ रही परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी सहमति जताई। उनका कहना है कि मंदिर एक किनारे होने से लोगों को पूजा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड के बीच श्रीबेलवा बाबा का मंदिर सड़क पर होने पर श्रीप्रकाश सिंह ने जमीन देने पर सहमति जताई। मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

    स्थानांतरित होंगे ये धार्मिक स्थल

    • लहरतारा से बीएचयू -23
    • कचहरी से संदहा -23
    • मोहनसराय से कैंट - 27
    • पांडेयपुर से रिंग रोड - 24 प
    • ड़ाव से टेंगरा मोड़ -17
    • कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड -07