Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में पहली बार रग्बी फुटबॉल लीग, रग्बी इंडिया के आयोजन से खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:16 AM (IST)

    वाराणसी में पहली बार रग्बी फुटबॉल लीग का आयोजन हो रहा है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है। साई और खेलो इंडिया द्वारा अस्मिता लीग का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा जिसमें बालक और बालिका वर्ग की 12 टीमें भाग लेंगी। रग्बी इंडिया के अमित डे ने बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया।

    Hero Image
    इस लीग से रग्बी फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा और बालिकाओं की खेल में भागीदारी बढ़ेगी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी: दमखम के खेल रग्बी फुटबाल के प्रति खिलाड़ियों का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। इस खेल में अब बालिकाएं भी सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। वाराणसी के लिए यह खेल नया है, लेकिन सभी आयु वर्ग की टीमें तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे ध्यान में रखते हुए, रग्बी फुटबाल लीग का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी में रग्बी फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए साई और खेलो इंडिया की ओर से पहली बार अस्मिता लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह लीग 27 सितंबर को बड़ा लालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित होगी।

    जिला रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष डा. एके सिंह के अनुसार, यह लीग अंडर 15, 17 और सीनियर बालिका वर्ग में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका की 12 टीमें भाग लेंगी। इस लीग के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रग्बी इंडिया के अमित डे वाराणसी पहुंचे। उन्होंने परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में बालिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया। अमित डे ने बताया कि इस लीग के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक बालिकाएं रग्बी फुटबाल खेलें।

    वाराणसी से पहले सहारनपुर और लखनऊ में भी अस्मिता लीग का आयोजन किया जा चुका है। रग्बी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और इसे कई प्रदेशों में खेला जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय टीमों ने अपनी पहचान बनाई है। इस दमखम के खेल में बालिकाएं भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। खिलाड़ी लीग की तैयारी में जुट गए हैं और उनके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में उन्हें गेंद के साथ तेजी से दौड़ने, दौड़ते समय गेंद को न गिराने और थ्रो के बारे में जानकारी दी गई। थ्रो को और अधिक पावरफुल बनाने का अभ्यास भी कराया गया है।

    इस लीग के आयोजन से न केवल रग्बी फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह खेल क्षेत्र में बालिकाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करेगा। वाराणसी में रग्बी फुटबाल का यह नया अध्याय निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। इस प्रकार, वाराणसी में रग्बी फुटबाल लीग का आयोजन एक नई शुरुआत है, जो खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा। सभी टीमें इस लीग में अपनी पूरी ताकत के साथ भाग लेंगी और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।