Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व‍िमानों के संचालन पर कोहरे का व्‍यापक प्रभाव, सुबह आने वाले व‍िमान घंटों व‍िलंब‍ित रहे

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Mon, 15 Dec 2025 11:53 AM (IST)

    वाराणसी में कोहरे के कारण विमानों के संचालन पर व्यापक प्रभाव पड़ा। सुबह आने वाले विमान कई घंटों तक विलंबित रहे, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। दृश्यत ...और पढ़ें

    Hero Image

    विमानन सेवाओं में इस प्रकार की बाधाएँ यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल सह‍ित वाराणसी में भारी कोहरे की वजह से सुबह व‍िमानों का संचालन बुरी तरह प्रभाव‍ित रहा। सुबह दस बजे आसमान कुछ साफ होने के बाद बाद भी कोई विमान लैंड नहीं हो सका था। इंडिगो की पुणे की फ्लाइट ने पहले ही अपनी उड़ान को बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को काठमांडू से आने वाली बुद्धा एयर की उड़ान विलंबित रही। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान भी विलंबित रही। अकासा एयर की बैंगलुरु से आने वाली फ्लाइट भी डेढ़ घंटे विलंबित हो गई है, जो 10 बजे के बजाय 11:30 बजे पहुँचने की संभावना जताई गई थीी।

    विमानन सेवाओं में इस प्रकार की बाधाएँ यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। विशेषकर उन यात्रियों के लिए जो विभिन्न कारणों से समय पर अपने गंतव्य पर पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। इस स्थिति के कारण यात्रियों को अतिरिक्त समय और संसाधनों की आवश्यकता पड़ रही है।

    विलंबित उड़ानों के कारण यात्रियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी उड़ानों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। कुछ यात्रियों ने तो अपनी यात्रा की योजना को भी प्रभावित होते देखा है। ऐसे में एयरलाइनों को यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

    एयरलाइनों की ओर से यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की नियमित रूप से जांच करते रहें। इसके अलावा, यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पर पहुँचने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की पुष्टि कर लें। इससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने में मदद मिलेगी।

    सोमवार को घने कोहरे के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली सात उड़ानें रद रहीं, वहीं कई विलंबित भी हुईं। आने वाले विमानों के रद होने के कारण जाने वाली उड़ाने भी रद हुईं।

    ये विमान रहे रद

    • दिल्ली वाराणसी दिल्ली 6 ई 6649/5040
    • दिल्ली वाराणसी दिल्ली 6 ई 2235/6632
    • दिल्ली वाराणसी दिल्ली 6 ई 6258/2231
    • गाजियाबाद वाराणसी गाजियाबाद 6 ई 1232/2590
    • पुणे वाराणसी पुणे 6 ई 497/6884
    • खजुराहो वाराणसी खजुराहो 6 ई 2379/2083
    • बैंगलुरु वाराणसी बैंगलुरु 6 ई 714/353

    इसके अलावा कई अन्य उड़ानें दो से चार घंटे तक विलंबित रहीं।