Varanasi Development Authority : बाबतपुर स्थित परिवहन कार्यालय के 21 मकानों को ध्वस्तीकरण का आदेश, दो साल में टूटे एक भी नहीं
Varanasi Development Authority वाराणसी के बाबतपुर स्थित परिवहन कार्यालय के आसपास बने 21 अवैध मकानों और दुकानों को चिह्नित करते हुए विकास प्राधिकरण ने ...और पढ़ें

वाराणसी, जागरण संवाददाता : बाबतपुर स्थित परिवहन कार्यालय के आसपास बने 21 अवैध मकानों और दुकानों को चिह्नित करते हुए विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया है लेकिन दो साल बीतने के बाद भी वीडीए ने कोई कार्रवाई नहीं की, इन अवैध अवैध निर्माणों के खिलाफ वीडीए कब कार्रवाई करेगा यह बड़ा सवाल है। जबकि, तत्कालीन वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने क्षेत्रीय जेई को और भी अवैध निर्माणों को चिह्नित करने के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, परिवहन विभाग ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा लेकिन समय के साथ फाइल कहां गई किसी को मालूम नहीं है।
शासन ने माना है कि परिवहन कार्यालय में ही नहीं, बल्कि उसके आसपास बने मकान और दुकान भी भ्रष्टाचार का अड्डा है। यहां बैठे अवांछनीय तत्व अपना काम कराने पहुंचे गाड़ी मालिकों को गुमराह करने के साथ भ्रमित करते हैं। काम कराने के नाम पर मोटी रकम मांगते हैं।
पूर्व प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस मामले की जांच एडीएम सिटी गुलाब चंद्र कर रहे हैं। तत्कालीन शिवपुर वार्ड के जेई प्रमोद कुमार तिवारी ने 21 मकान और दुकान मालिकों को नोटिस जारी कर नक्शा दिखाने को कहा लेकिन कोई नहीं आया। ऐसे में चिह्नित 21 मकान और दुकान को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पिछले दिनों पकड़े गए थे फर्जी डीएल और आरसीपरिवहन कार्यालय के पास बने एक मकान में पिछले साल पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी डीएल, आरसी और इंश्योरेंस पकड़े गऐ थे। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।