Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Crime: बदमाशों ने वृद्ध के हाथ-पैर बांधकर पीटा, बीस हजार की नगदी समेत लाखों के आभूषण लूटे

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:02 AM (IST)

    चौबेपुर के बराईं गांव में गुलाब राम गोंड के घर में चार बदमाशों ने घुसकर मारपीट और लूटपाट की। बदमाशों ने दंपति को बांधकर पीटा और लगभग दो लाख रुपये के गहने और नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डकैती को चोरी बताकर तहरीर लिखवाई जिससे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई।

    Hero Image
    बदमाशों ने वृद्ध का हाथ-पैर बांधकर पीटा, बीस हजार की नगदी समेत लाखों के आभूषण लूटे

    जागरण संवाददाता, चिरईगांव। चौबेपुर के बराईं गांव में शुक्रवार की रात करीब एक बजे के गुलाब राम गोंड़ के घर में आठ फीट ऊंची बाउंड्री के उपर लगे कटीले तारों को काटकर शौचालय के छत से घर में घुसकर चार बदमाशों ने गुलाबराम गोंड़ को मारपीट कर हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद आलमारी और बक्से की चाभी नहीं देने पर पत्नी लीलावती देवी को भी मारापीटा और चाभी छीन लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने दंपत्ती को बांधकर पीटने के बाद आलमारी और बक्से का ताला खोलकर उसमें रखे सोने, चांदी के गहने और बीस हजार नगद उठा ले गये। हद तो यह है कि सूचना पर पहुंची चिरईगांव पुलिस ने डकैती को चोरी की तहरीर लिखवा कर भुक्तभोगी गुलाब राम गोंड़ से हस्ताक्षर भी करवा लिया।

    भुक्तभोगी गुलाब राम गोंड़ ने बताया कि रात में करीब एक बजे घर में से निकलकर पेशाब कर रहा था, तभी पहले से बाउंड्री के उपर लगे कटीले तारों को काटकर शौचालय के छत से अन्दर आये चार बदमाशों ने मुंह दबा दिया।

    इसके बाद हाथ पैर बांधकर डण्डे से पैर और सर पर मारकर घायल कर दिया। घर में घुसकर पत्नी से आलमारी की चाभी मांगने लगे नहीं देने पर उन्हें भी मारपीट कर घायल करके चाभी छीन लिया। आलमारी और बक्से में रखे बीस हजार नगद, 2.5 किलो पुराना एक रुपये का सिक्का और दो सोने की सिकड़ी,कान का टप्स, करधनी,पायल सहित लगभग दो लाख रुपये के गहने को उठा ले गये।

    घटना के बारे में थानाध्यक्ष चौबेपुर से पूछा गया तो बोले कि चोरी की तहरीर मिली है। जब पूछा गया कि घर में घूसकर वृद्ध का हाथ पैर बांधकर मारने पीटने के बाद लूटपाट हुई है, इसके बाद भी लूट की घटना को चोरी के रूप में दर्शाया जा रहा है, यह कहां तक उचित है, इस सवाल का जवाब नहीं दे सके।