Varanasi Crime: बदमाशों ने वृद्ध के हाथ-पैर बांधकर पीटा, बीस हजार की नगदी समेत लाखों के आभूषण लूटे
चौबेपुर के बराईं गांव में गुलाब राम गोंड के घर में चार बदमाशों ने घुसकर मारपीट और लूटपाट की। बदमाशों ने दंपति को बांधकर पीटा और लगभग दो लाख रुपये के गहने और नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डकैती को चोरी बताकर तहरीर लिखवाई जिससे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई।

जागरण संवाददाता, चिरईगांव। चौबेपुर के बराईं गांव में शुक्रवार की रात करीब एक बजे के गुलाब राम गोंड़ के घर में आठ फीट ऊंची बाउंड्री के उपर लगे कटीले तारों को काटकर शौचालय के छत से घर में घुसकर चार बदमाशों ने गुलाबराम गोंड़ को मारपीट कर हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद आलमारी और बक्से की चाभी नहीं देने पर पत्नी लीलावती देवी को भी मारापीटा और चाभी छीन लिया।
बदमाशों ने दंपत्ती को बांधकर पीटने के बाद आलमारी और बक्से का ताला खोलकर उसमें रखे सोने, चांदी के गहने और बीस हजार नगद उठा ले गये। हद तो यह है कि सूचना पर पहुंची चिरईगांव पुलिस ने डकैती को चोरी की तहरीर लिखवा कर भुक्तभोगी गुलाब राम गोंड़ से हस्ताक्षर भी करवा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।