Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:01 PM (IST)
वाराणसी के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! गेल इंडिया ने घरेलू पीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है। वाणिज्यिक और औद्योगिक पीएनजी की दरें भी कम की गई हैं। गेल इंडिया वाराणसी में एक लाख से अधिक कनेक्शनों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। गेल इंडिया ने घरेलू पाइप लाइन गैस यानी पीएनजी, सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) व वाणिज्यिक व औद्योगिक पीएनजी गैस की कीमत कम की है। घरेलू पीएनजी अब 52.47 रुपये के स्थान पर 49.97 रुपये एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) होगी। इस तरह उपभोक्ताओं को अब ढाई रुपये सस्ती मिलेगी। इसी प्रकार सीएनजी की कीमत भी एक रुपये घटी है। अब 86.67 रुपये प्रति किलोग्राम के स्थान पर उपभोक्ताओं को सिर्फ 85.67 रुपये ही खर्च करने होंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वाणिज्यिक (होटल, रेस्टोरेंट) के लिए पीएनजी की कीमत 64.69 रुपये प्रति एससीएम की बजाय अब 59.29 रुपये प्रति एससीएम होगी। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में पीएनजी 59.69 रुपये के स्थान पर 58.95 प्रति रुपये एससीएम होगी।
एक लाख उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगी पीएनजी गेल इंडिया के मैनेजर व इंचार्ज सुशील कुमार व चीफ मैनेजर प्रवीण गौतम ने बताया कि वाराणसी में एक लाख से अधिक कनेक्शनों के लिए बुनियादी ढांचा लगभग तैयार कर लिया गया है। इसमें से 46 हजार से अधिक कनेक्शनों में गैस आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
गेल की ओर से 37 सीएनजी स्टेशन संचालित किया जा रहा है। इसमें नमोघाट और रविदास घाट पर दो फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी शामिल है। 37 हजार से अधिक वाहनों को सीएनजी आपूर्ति गेल इंडिया की 37 हजार 500 से अधिक वाहनों को सीएनजी उपलब्ध करा रही है। इसमें 15 हजार कार, 22 हजार आटो रिक्शा, पांच सौ बस, ट्रक और सीएनजी बाइक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।