Varanasi City Weather Update : आसमान में भले ही बादल छा रहे हैं लेकिन नहीं होगी बारिश

इन दिनों वाराणसी में यही हो रहा है। मानसून विड्रा हो रहा है नमी भी पास हो रही है। इसके कारण आसमान में भले ही बादल छा रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। न ही इसकी कोई संभावना है।