Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी का सराफा बाजार भाव : सोना 250 रुपए तो चांदी 200 रुपए महंगी, त्‍योहारों के पहले कीमतों में इजाफा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:41 AM (IST)

    Bullion market Varanasi वाराणसी का सराफा बाजार भाव लगातार बदलाव की ओर होने के बीच अब दोबारा बढ़ाव की ओर हो गया है। सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा का दौर लगातार त्‍योहारों के पूर्व चल रहा है।

    Hero Image
    सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। त्‍योहारी सीजन की शुरुआत होने के पूर्व ही सराफा बाजार ने ऊंचाई की ओर रुख शुरू कर दिया है। बीती पांच जुलाई को सोना 52,250 रुपए प्रति दस ग्राम था तो चांदी 60,500 रुपए प्रति किलो हो गया। 24 अगस्त को 52550 रुपये प्रति दस ग्राम सोना और चांदी प्रति किलो 57200 रुपये हो गई। इस प्रकार गुरुवार को 250 रुपए सोना महंगा तो 200 रुपए चांदी महंगी हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ महीने बाद बीसवें दिन गुरुवार को वाराणसी सराफा बाजार में सोना का भाव 250 रुपए चढ़ने के साथ 52,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से भाव सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव समान बनी हुई है। इसके साथ सोना महीने भर पहले के अपने ही दाम का रिकार्ड तोड़ रहा है। पांच जुलाई को सोना 52,250 पर था। इस पूरी अवधि में सोना साढ़े 52 हजार रुपए से पार बना हुआ है। दूसरी ओर चांदी में 200 रुपए बढ़ोतरी के साथ प्रति किलोग्राम 57200 रुपये पर पहुंच गई।

    हालांकि इसकी तुलना में पांच जुलाई को चांदी 60,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस पूरी अवधि में चांदी का भाव 56 हजार रुपये से नीचे नहीं आया। वाराणसी में सोने की कीमत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के कारकों के कारण रोज उतार-चढ़ाव होता है। इस प्रकार, वाराणसी में सोने की दर में गिरावट के लिए एक घटना से संबंधित पूरी तरह से संभव नहीं है। यहां सोने की दर के पिछले आंकड़ों का विश्लेषण करने और उन कारकों को ध्यान में रखने की सिफारिश की जाती है, जो सोने की दर को बढ़ाने का निर्णय लेती हैं, जिससे सोने में निवेश करने का निवेशक का फैसला लेने से पहले सोने की कीमत बढ़ती है या गिरावट आती है।

    भारत में इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन सदैव लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा तय किए गए सोने के सेट की अंतरराष्ट्रीय कीमत लेता है और राज्य के अनुसार लागू टैक्स को जोड़ा जाता है। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ बताते हैं कि सोना का भाव 52 हजार के ऊपर चला गया है। इसके भाव के लिए किसी एक कारण को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है।