फार्मा कंपनी की मालिक गिरफ्तार, दवाओं में मिलाती थी चाक मिट्टी चीनी-स्टार्च; कई राज्यों में कर चुकी हैं सप्लाई

बुधवार को हिमाचल पुलिस ने राज्य दवा नियंत्रक विभाग के कार्यालय से रजनी को गिरफ्तार किया। उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पूछताछ में रजनी ने पुलिस को बताया है कि वह उत्तराखंड व असम के उद्योगों के नाम से नकली दवाएं बद्दी में बना रही थी।