Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: रोड कटिंग की परमिशन देने के लिए मांगे पैसे, एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के बाबू को रंगेहाथ पकड़ा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:59 PM (IST)

    वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के कनिष्ठ लिपिक रामबिलास शर्मा को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ठेकेदार सूर्य प्रकाश सिंह ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए रोड कटिंग की अनुमति मांगी थी जिसके लिए रामबिलास ने रिश्वत की मांग की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    Hero Image
    रोड कटिंग की परमिशन देने के लिए मांगे पैसे, एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के बाबू को रंगेहाथ पकड़ा

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रोड कटिंग का परमिशन देने के नाम पर पांच हजार रुपए घूस लेने वाले इंजीनियरिंग विभाग (नगर निगम) के कनिष्ठ लिपिक रामबिलास शर्मा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार सूर्य प्रकाश सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीकेएस कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फुलवरिया में ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने के लिए रोड कटिंग का परमिशन मांगा गया था। फरवरी में नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग से इसकी अनुमति मांगी गई थी। 

    आरोप है कि रामविलास पांच हजार रुपए के लिए उसे दौड़ाता रहा। इसकी शिकायत नगर निगम के एक्सियन सहित उच्चाधिकारियों से भी की गई। इसके बावजूद कोई हल नहीं निकला। अंत में विवश होकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क करना पड़ा। 

    पूर्व नियोजित तरीके से नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग में टीम ने छापा मारा। पेपर देकर पैसा लेते हुए रामविलास को पकड़ लिया। पानी से धुलते ही हाथ लाल हो गए। नमूना और संकलित करते हुए लिपिक को सिगरा थाने लाया गया।

    एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक मैनेजर सिंह, रामनरेश यादव, सत्यवीर सिंह, विनोद कुमार, सुमित भारती, अजीत सिंह, आशीष शुक्ला और अजय कुमार यादव सहित अन्य शामिल रहे।