Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में व‍िमानों की लेट लतीफी और न‍िरस्‍त होने से यात्रियों की हो रही फजीहत

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 02:55 PM (IST)

    वाराणसी हवाई अड्डे पर विमानों की लेटलतीफी और निरस्ती से यात्री परेशान हैं। विमानों के अनियमित संचालन के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना प ...और पढ़ें

    Hero Image

    अचानक विमानों के रद्द होने की घोषणा से हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। देश भर में व‍िमानों के रद होने और लेट लतीफी की वजह से यात्र‍ियों की काफी फजीहत हो रही है। वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी अमूमन यही स्‍थ‍ित‍ि बनी हुई है।

    काठमांडू से आने वाली बुद्धा एयर की फ्लाइट यू 4161 अपने निर्धारित समय सुबह 8:05 बजे से 20 मिनट पूर्व 7:45 बजे वाराणसी पहुँची फिर यही विमान यू 4162 बनकर अपने निर्धारित समय से लगभग 25 मिनट पूर्व 8:25 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुई। वहीं शारजाह से वाराणसी आने वाली फ्लाइट शाम करीब पांच बजे वाराणसी पहुंचकर शाम सात बजे वापस शारजाह के लिए रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में फिलहाल उपरोक्त दो उड़ानें ही अंतरराष्ट्रीय रूट पर संचालित होती हैं। इसके अलावा अभी तक सभी घरेलू उड़ानें पूर्व निर्धारित समय से लैंड हुई हैं। सिर्फ भुवनेश्वर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दो घंटे विलंब से चल रही है। इसका निर्धारित समय शाम पांच बजे ही है इसके अलावा शारजाह के लिए एक नान शेड्यूल फ्लाइट और संचालित होती है उसका निर्धारित समय नहीं है। कभी सुबह आती है तो कभी रात में, यह यात्रियों की संख्या बढ़ने पर संचालित होती है।

    जैसे शुक्रवार को शारजाह से एक विमान आएगा लेकिन जाएंगे दो विमान। एक शाम पाँच बजे दूसरा शाम 7:30 बजे। बैंगलुरु से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आज शारजाह जायेगा। देश में इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स की कमी के कारण वाराणसी आने और जाने वाली इंडिगो की कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

    गाजियाबाद वाराणसी गाजियाबाद की फ्लाइट 6 ई 2571/2590
    हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद की फ्लाइट 6 ई 307/626
    दिल्ली वाराणसी दिल्ली की फ्लाइट 6 ई 2334/2321
    खजुराहो वाराणसी खजुराहो की फ्लाइट 6 ई 2379/2083
    हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद की फ्लाइट 6 ई 6226/6227
    दिल्ली वाराणसी दिल्ली की फ्लाइट 6 ई 6649/5040
    कोलकाता वाराणसी कोलकाता की फ्लाइट 6 ई 6501/6502 निरस्त

    यह शाम छह बजे तक के विमानों के निरस्त होने की जानकारी दी गई है। हालांक‍ि निरस्त विमानों की संख्या बढ़ सकती है।