Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे होने पर काशी विद्यापीठ में कार्यक्रम, चार चरणों में होगा समारोह

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 07:51 AM (IST)

    महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर चार चरणों में भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रमों में गायन, संगोष्ठी, परिचर्चा और विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। निबंध प्रतियोगिता का विषय मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक मानना है। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम के महत्व को दर्शाएगा।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चार चरणों में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरा होने के अवसर को भव्यता पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

    कुलसचिव डा. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का प्रथम चरण (शुभारंभ सप्ताह) सात से 14 नवम्बर तक, द्वितीय चरण (गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के साथ) 19 से 26 जनवरी 2026 तक, तृतीय चरण (हर घर तिरंगा- 2026 के साथ) सात से 15 अगस्त 2026 तक एवं चतुर्थ चरण (समापन सप्ताह) एक से सात नवम्बर 2026 तक आयोजित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलसचिव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत वंदे मातरम का गायन, वंदे मातरम के राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को लेकर विशेष रूप से संगोष्ठी, परिचर्चा आदि का आयोजन किया जाएगा।

    साथ ही निबंध प्रतियोगिता (मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक मानते हुए भारत की एकता एवं स्वाभिमान को जागृत करने विषयक वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में), वंदे मातरम से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता एवं वंदे मातरम पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी।