अचानक बदला पूर्वांचल का मौसम, वाराणसी में पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर लगा टेंट फटा; आजमगढ में वज्रपात से 6 झुलसे
Purvanchal Weather उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मौसम में अचानक बदलाव से आजमगढ़ और जौनपुर में वज्रपात व आंधी ने कहर बरपाया। आजमगढ़ में छह ईंट भट्ठा मजदूर और एक बच्ची झुलस गई एक युवक की मौत हुई। जौनपुर में आम का पेड़ गिरने से महिला की जान गई। वाराणसी में मोदी की सभा स्थल पर टेंट उड़ गए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अचानक मौसम में बदलाव आया, जिससे कई जगहों पर वज्रपात और आंधी की घटनाएं हुईं। आजमगढ़ और जौनपुर में वज्रपात और आंधी के कारण कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत हो गई।
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल मेहंदीगंज में तेज हवा के साथ आंधी आने से टेंट और लगाए गए बैनर क्षतिग्रस्त हो गए। गाजीपुर में मुहम्मदाबाद में तेज आंधी के बीच हो रही बारिश के दौरान दोपहर में ही अंधेरा हो जाने का अहसास हुआ। इस दौरान वाहन चालक लाइट जलाकर सड़क से गुजरे।
आजमगढ में वज्रपात से छह भठ्ठा मजदूरों सहित एक बालिका झुलसी
वज्रपात से सेहरी गांव स्थित भठ्ठा पर काम करने वाले छह मजदूरों सहित एक बच्ची झुलस गई। स्वास्थ्य केंद्र पवई पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के आजमगढ और अम्बेडकर नगर की सीमा पर सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट भट्ठा संचालित है।
गुरुवार की सुबह अचानक मौसम खराब होने के कारण चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान वज्रपात के चलते भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूर रेशमा देवी,लक्ष्मी देवी, मनीषा, रामबेरी, विजयपाल, पूनम सहित पांच साल की कविता झुलस गई।
सभी को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा गांव में वज्रपात से संदीप पांडेय की मौत हो गई।
जौनपुर में आंधी में गिरा आम का पेड़, महिला की मौत
सरपतहां क्षेत्र में गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी के बीच समोधपुर गांव में गिरे आम के पेड़ के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। गांव की 29 वर्षीय पत्नी साधना सुबह 11 बजे आई तेज आंधी के बीच बारिश की आशंका के चलते घर के पास ही ईंधन हेतु रखे उपले हटा रही थी।
इसी बीच अचानक आम का पेड़ गिरने से उसके नीचे दब गई। गंभीर हालत में स्वजन राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढे़ं -
Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, तेज आंधी- बारिश और ओले का होगा ट्रिपल अटैक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।