Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटी यादव को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी बता रही यूपी पुलिस- जानिए क्या है पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 10:30 PM (IST)

    UP News - औरंगाबाद निवासी घंटी यादव गैंगस्टर बदमाश है। वर्ष 2009 में उसके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई शुरू हुआ तो वह पेशी पर पहुंचना बंद कर दिया। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुट गई लेकिन वह चकमा देने में सफल रहता। उसकी गिरफ्तारी को डीसीपी आरएस गौतम ने बड़ी कामयाबी बताया है।

    Hero Image
    घंटी यादव को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी बता रही यूपी पुलिस। तस्वीर प्रतीकात्मक।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। 16 सालों से लक्सा पुलिस को चकमा दे रहा 25 हजार का इनामी बदमाश शनिवार को हत्थे चढ़ गया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, जानलेवा हमला समेत सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को डीसीपी आरएस गौतम ने बड़ी कामयाबी बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद निवासी घंटी यादव गैंगस्टर बदमाश है। वर्ष 2009 में उसके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई शुरू हुआ तो वह पेशी पर पहुंचना बंद कर दिया। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुट गई, लेकिन वह चकमा देने में सफल रहता।

    अधिकारियों ने सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह चौकी को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी तो उसका गाजीपुर, जौनपुर, फैजाबाद, बनारस आदि में लोकेशन मिल रहा था। शनिवार को मुखबिर ने सटीक सूचना दी तो औरंगाबाद में ही हत्थे चढ़ गया। 

    एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि आदतन अपराध करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ शिकंजा कसा तो वह फरार हो गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल विकास कुमार और श्यामू रहे।

    यह भी पढ़ें: पति कमरे में लेटा था, दुल्हन ने सबको हैरानी में डाला; घरवाले मान रहे थे बहू अच्छी मिली है, मगर…

    यह भी पढ़ें: हिंदू नेताओं पर हमले की तैयारी… UP ATS ने फेल कर दिया प्लान, इस आतंकी ने रिजवान को दिलाई थी IS की शपथ 

    comedy show banner