Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: होटल मालिकों ने मनमाने ढंग से कमरे बुक किए तो होगी कार्रवाई, जानें क्या मिल सकती है सजा

    By pramod kumarEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 08:15 PM (IST)

    अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन-प्रथम ने बताया कि अवध मान होटल रेस्टोरेंट एंड लान वाजिदपुर की जांच की गई। जांच में व्यापारी द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के अनुसार एवं होटल में टैरिफ के अनुसार बुकिंग किया जाना पाया गया। अन्य पाई गई अनियमितताओं के आधार पर होटल स्वामी द्वारा रुपेय 3.45 लाख कर एवं अर्थदंड के रूप में जमा कराया गया है।

    Hero Image
    अधिकारी ने बताया कि होटल मालिकों ने मनमाने ढंग से कमरे बुक किए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर वाराणसी जोन-प्रथम ने बताया कि अवध मान होटल, रेस्टोरेंट एंड लान वाजिदपुर की जांच की गई। जांच में व्यापारी द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के अनुसार एवं होटल में टैरिफ के अनुसार बुकिंग किया जाना पाया गया। अन्य पाई गई अनियमितताओं के आधार पर होटल स्वामी द्वारा रुपेय 3.45 लाख कर एवं अर्थदंड के रूप में जमा कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि, इसी क्रम में होटल बालाजी पैलेस, बागहाड़ा सोनारपुरा की जांच की गई। इस होटल के कमरों की बुकिंग मैनुअल या फोन से होती है। ऑनलाइन कोई बुकिंग नहीं होती है। होटल में कुल 26 कमरे है। इसमें आठ एसी कमरे है और 18 नान-एसी कमरे है। नान एसी कमरों का किराया रुपये 800 से 900 तथा एसी कमरों का किराया रुपये 1200 से रुपये 1500 प्रतिदिन है।

    इसी प्रकार होटल गंगा व्यू गेस्ट हाउस, बड़ा गंभीर सिंह सोनारपुरा, भेलूपुर की भी जांच की गई। उक्त होटल के कमरों की बुकिंग मैनुअल और फोन से होती है। ऑनलाइन बुकिंग नही होती है। होटल में कुल 35 कमरें है। इसमें 20 एसी कमरे है और 15 नान एसी कमरे है। नान एसी कमरों का किराया रुपये 800 से 1000 और एसी कमरों का किराया रुपये 1200 से 2000 रुपये प्रतिदिन है।

    उन्होंने बताया कि टैरिफ संबंधी कोई शिकायत अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा नहीं की गई है, यदि इस प्रकार की कोई शिकायत या प्रकरण संज्ञान में आता है कि होटल संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से कमरे उठाए जा रहे हैं, तो तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व व जनहित में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner