UP News: रिश्वत लेते डाक निरीक्षक को CBI ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, ट्रांसफर के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
प्रधान डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक को रिश्वत लेना मंगलवार को भारी पड़ गया। लखनऊ से आइ सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) से स्थानांतरण के लिए 10 हजार रुपये लेते समय निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर टीम लखनऊ मुख्यालय ले गई। वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ उससे पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधान डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक को रिश्वत लेना मंगलवार को भारी पड़ गया। लखनऊ से आइ सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) से स्थानांतरण के लिए 10 हजार रुपये लेते समय निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर टीम लखनऊ मुख्यालय ले गई। वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ उससे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर जब्त हो गई बसपा प्रत्याशी की जमानत, भाजपा-कांग्रेस में रही कांटे की टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।