UP MLC Election 2022 : मीरजापुर में सपा प्रत्याशी रमेश यादव ने पर्चा वापस लिया, भाजपा प्रत्याशी विनीत सिंह के निर्विरोध निर्वाचन की बढ़ी संभावना
UP MLC Election 2022 मीरजापुर-सोनभद्र क्षेत्र से सपा के एमएलसी उम्मीदवार रमेश यादव ने अपना पर्चा बुधवार को वापस ले लिया। इसकी वजह से भाजपा प्रत्याशी विनीत सिंह के निर्विरोध चुने जाने की संभावना बढ़ गई। रिटर्निंग अफसर/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को प्रपत्र सौंप दिया।

मीरजापुर, जागरण संवाददाता। मीरजापुर-सोनभद्र एमएलसी क्षेत्र चुनाव में बुधवार को उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब समाजवादी पार्टी उम्मीदवार रमेश यादव ने अपना पर्चा वापस ले लिया। बुधवार को अचानक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश यादव ने अपना पर्चा वापस लिया तो सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि, दोपहर तक पार्टी की ओर से इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी।
मीरजापुर -सोनभद्र एमएलसी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी रमेश यादव ने अपना पर्चा बुधवार को वापस ले लिया। अब यहां से भाजपा प्रत्याशी विनीत सिंह के निर्विरोध चुने जाने की संभावना बढ़ गई है। वहीं इस बाबत रिटर्निंग अफसर/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को रमेश यादव ने बुधवार को नाम वापसी का प्रपत्र सौंप दिया।
मीरजापुर- सोनभद्र एमएलसी क्षेत्र के चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से जहां रमेश यादव पर पार्टी ने दांव लगाया था वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से विनीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया था। मंगलवार की शाम तक सब ठीक था और अचानक ही बुधवार को सपा उम्मीदवार के रिटर्निंग अफसर के पास जाने की चर्चाओं के बीच सुगबुगाहट का दौर शुरू हो गया। चर्चाओं ने जोर जबतक पकड़ा तब तक बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सपा नेता अपने वाहन पर रिटर्निंग अफसर के परिसर में गए और अपना नामांकन वापस करने के संदर्भ में पत्रक सौंप दिया। थोड़ी देर बाद यह स्पष्ट हो गया कि सपा उम्मीदवार रमेश यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
इस प्रकार मीरजापुर सोनभद्र एमएलसी क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार के मैदान छोड़ देने से अब भाजपा उम्मीदवार विनीत सिंह का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव परिणामों में सोनभद्र से जहां सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की थी वहीं मीरजापुर से दोनों प्रमुख दलों में खूब टक्कर रही। अब एक एमएलसी विधायक भाजपा की ओर से विधान परिषद में नुमाइंदगी करेगा। वहीं मीरजापुर में सपा उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापसी के इस प्रकरण से पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।