जागरण संवाददाता, जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंसू को एमएलसी पद का प्रत्याशी घोषित किया है। इसे लेकर जिले में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
बृजेश सिंह प्रिंसू वर्ष 2016 में इसी सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित होकर विधान परिषद पहुंचे थे। वह पिछले वर्ष बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। बृजेश सिंह प्रिंसू को राजनीति विरासत में मिली है। उनके दादा स्व. रामलखन सिंह वर्ष 1957 में तत्कालीन रारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह और एमएलसी निर्वाचित होने से पूर्व प्रिंसू विकास खंड करंजाकला के क्षेत्र प्रमुख रह चुके हैं। सोमवार को प्रिंसू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व नगर के एक होटल में आयोजित सभा में भाजपा के विधायकों के साथ ही पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी उपस्थित रहे। इसे लेकर एक बार जिले की राजनीति गर्म हो गई है।
एमएलसी चुनाव को तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की तिथि थी। ऐसे में अंतिम दिन कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें सपा प्रत्याशी डा. मनोज कुमार यादव ने चार सेट में, भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने दो सेट में, निर्दल प्रत्याशी भानू प्रकाश ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिलाधिकारी कोर्ट को ही नामांकन कक्ष बनाया गया है। मतदान नौ अप्रैल व मतगणना 12 अप्रैल को होगी। एमएलसी चुनाव के लिए 15 व 16 मार्च को नामांकन तिथि के दौरान उम्मीदवारों ने केवल पर्चे लिए थे।
हालांकि अब तक कुल सात नामांकन पत्र लिए गए। फिर 17 से 20 मार्च तक होली के अवकाश के चलते बंद रहा। नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया। जिसका असर यह रहा कि अंतिम दिन उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जुलूस लेकर नामांकन करने पहुंचे। मुख्य गेट के बाहर भाजपा व सपा समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी की गई। एक उम्मीदवार के साथ अंदर दस प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष उम्मीदवारों ने अपना पर्चा जमा किया। अब पर्चों की जांच 22 मार्च को तो नाम वापसी 24 मार्च को होगी।
एमएलसी चुनाव के चलते आचार संहिता 13 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। भाजपा उम्मीदवार के साथ मौके पर सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव, बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रामविलास पाल तो सपा उम्मीदवार के साथ सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, मल्हनी विधायक लकी यादव, मछलीशहर विधायक डाक्टर रागिनी सोनकर, मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, राजनारायण बिंद आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद थे। बनाए गए हैं 22 मतदान स्थल ...मतदान के लिए जिले के सभी 21 ब्लाक व जिला मुख्यालय पर मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इस बार का एमएलसी चुनाव नौ माह की देरी से हो रहा है। वहीं पिछला एमएलसी चुनाव विधानसभा चुनाव के पहले ही हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।