UP Election 2022 : वाराणसी में रोहनिया सीट पर भाजपा-अद गठबंधन के डा. सुनील पटेल ने बाजी मारी
वाराणसी के रोहनिया में भाजपा-अद गठबंधन के डा. सुनील पटेल ने बाजी मारी। यहां कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आने वाली इस सीट से भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक थे लेकिन ने यह सीट गठबंधन के अपना दल एस को दे दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : विधानसभा चुनाव 2022 के हाल संख्या तीन में चार में रोहनिया विधानसभा सीट की गिनती शुरू हुई। इसमें सबसे पहले कार्मिकों, दिव्यांग, बुजुर्ग के पोस्टल बैलेट व डाक मत आदि की गिनती शुरू हुई। इस सीट पर भाजपा-अद गठबंधन के डा. सुनील पटेल ने बाजी मारी।
वाराणसी के आठ विधानसभा सीट के जीते प्रत्याशी
पिंडरा : डा. अवधेश सिंह
शिवपुर : अनिल राजभर (मंत्री)
सेवापुरी : नील रतन सिंह पटेल
अजगरा : टी राम
रोहनियां : सुनील पटेल (अद-एस)
वाराणसी उत्तरी: रवींद्र जायसवाल (मंत्री)
वाराणसी दक्षिण : डा. नीलकंठ तिवारी (मंत्री)
वाराणसी कैंट : सौरभ श्रीवास्तव
24 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
डा. सुनील पटेल- 84398
अभय पटेल- 54948
अरुण सिंह पटेल- 20269
18वें चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
डा. सुनील पटेल- 61872
अभय पटेल- 44783
अरुण सिंह पटेल- 16586
सुनील ने 1242 मतों से बढ़त ली। यहां कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश्वर पटेल को 295 मत मिले। वहीं, बसपा के अरुण सिंह पटेल को 1357 मत मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आने वाली इस सीट से भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक थे लेकिन ने यह सीट गठबंधन के अपना दल एस को दे दिया है। अद एस ने यहां से सुनील कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
कमेरावादी से अभय और बसपा से अरुण प्रत्याशी हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं इस इलाके में प्रस्तावित हुई हैं। इसके अलावा इस विधानसभा में शहरी क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहा है। कहने को यह विस क्षेत्र ग्रामीण है लेकिन शहरीकरण के कारण यहां के रहनवारों के मत शहरी जैसे हैं।
रोहनिया का रुझान
-अपना दल सोनेलाल : डा. सुनिल पटेल : 3159
-अपना दल कमेरावादी के अभय पटेल : 2401
-बसपा के अरुण सिंह पटेल : 1357
-कांग्रेस के राजेश्वर प्रसाद सिंह : 295
विधानसभा का विवरण--
मतदान का कुल राउंड--33
कुल पड़े मत--246356
कुल पड़े महिलाओं के मत-107960
कुल पड़े पुरुषों के मत-138396
कुल मत प्रतिशत-60.39
क्षेत्र में कुल मतदाता-407917
क्षेत्र में कुल महिला-181605
क्षेत्र में कुल पुरुष-226287
क्षेत्र में अन्य मतदाता-25
कूल बूथ-461
1-अरुण-बहुजन समाज पार्टी
2-राजेश्वर प्रसाद सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस
3-अभय-अपना दल (कमेरावादी)
4-अमित पूरी-अपना भारतीय सनातन पार्टी
5-उर्मिला देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी 6-पल्लवी-आम आदमी पार्टी
7-सुनील-अपना दल (सोनेलाल), 8-सुशील- जनता दल (यूनाइटेड)
9-संजीव-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
10- राजन कुमार -निर्दल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।