Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election Result 2022 : वाराणसी में 'नोटा' का भी चला 'सोंटा', विधानसभावार जानें नोटा के मतों का आंकड़ा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 10:09 PM (IST)

    UP Election Result 2022 वाराणसी जिले की आठ विधानसभाओं में नोटा का खूब सोंटा चला है विधानभावार नोटा के मतों का आंकड़ा भी वाराणसी में हजारों के अपने उम्‍मीदवारों से निराशा को ही साबित करता नजर आ रहा है।

    Hero Image
    वाराणसी में नोटा का आंकड़ा भी चुनाव आयोग ने जारी किया है।

    वाराणसी [अभिषेक शर्मा]। नोटा यानी None of the Above के मतों के हिसाब से वाराणसी जिले में भले ही भाजपा के हिस्‍से में सभी सीटें आई हैं और दूसरे दलों ने भी काफी करीबी चुनौती जीतने वालों को दी है, लेकिन आम जनता में एक बड़ा वर्ग वह भी है जो अपने उम्‍मीदवारों को मानकों पर खरा नहीं पा रहा है। इस लिहाज से वाराणसी जिले में भी नोटा का सोंटा खूब इस बार चला है।  आंकड़ों पर नजर डालें तो- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभाओं में नोटा का परिणाम 

    पिंडरा : 2575 ईवीएम और एक पोस्‍टल मत के साथ कुल 2576 मत। कुल मतों में 1.17 फीसद नोटा का मत। 

    शिवपुर : 2286 ईवीएम और नौ पोस्‍टल मत के साथ कुल 2295 मत। कुल मतों में 0.91 फीसद नोटा का मत

    सेवापुरी : 1584 ईवीएम और तीन पोस्‍टल मत के साथ कुल 1587 मत। कुल मतों में 0.72 फीसद नोटा का मत

    अजगरा : 2067 ईवीएम और तीन पोस्‍टल मत के साथ कुल 2070 मत। कुल मतों में 0.84 फीसद नोटा का मत।

    रोहनियां : 2956  ईवीएम और 11 पोस्‍टल मत के साथ कुल 2967 मत। कुल मतों में 1.2 फीसद नोटा का मत। 

    वाराणसी उत्तर : 1530 ईवीएम और दो पोस्‍टल मत के साथ कुल 1532 मत। कुल मतों में 0.62 फीसद नोटा का मत। 

    वाराणसी दक्षिण : 936 ईवीएम और दो पोस्‍टल मत के साथ कुल 938 मत। कुल मतों में 0.48 फीसद नोटा का मत। 

    वाराणसी कैंट : 1517 ईवीएम और पांच पोस्‍टल मत के साथ कुल 1522 मत। कुल मतों में 0.62 फीसद नोटा का मत।

    सबसे अधिक नोटा मत का प्रयोग 2956 रोहनियां विधानसभा में हुआ है। जबकि सबसे कम नोट मत वाराणसी द‍क्षिण में लोगों ने प्रयोग किया। रोहनिया में ही कुल मतों में सबसे अधिक 1.2 फीसद नोटा का प्रयोग किया गया है। जबकि शहर दक्षिण में 0.48 फीसद कुल मतों में सबसे कम नोटा का प्रयोग किया गया है। रोहनियां में सबसे अधिक 11 पोस्‍टल मत नोटा के निकले तो पिंडरा में मात्र एक पोस्‍टल मत नोटा का मिला। वहीं कुल 15487 लोगों ने वाराणसी में नोटा का प्रयोग किया है।