Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022 : अबकी मतदान पर्ची पहुंचाएगी बूथ तक, अभी पांच फीसद का ही हुआ वितरण

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 10:40 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव के लिए सात मार्च को मतदान निर्धारित है। महज अब 10 दिन शेष हैं इधर सकुशल वोटिंग को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में इस बार सभी मतदाताओं की मतदान पर्ची मुहैया कराया जाना है।

    Hero Image
    इस बार सभी मतदाताओं की मतदान पर्ची मुहैया कराया जाना है

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : विधानसभा चुनाव के लिए सात मार्च को मतदान निर्धारित है। महज अब 10 दिन शेष हैं , इधर सकुशल वोटिंग को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में इस बार सभी मतदाताओं की मतदान पर्ची मुहैया कराया जाना है। कुछ विधानसभाओं में इसका वितरण किया जाना है। या यूं कहें अभी पांच फीसद का ही वितरण हुआ है। अभी 95 फीसद बांटा जाना शेष है। मतदान पर्ची की खासियत यह होगी कि इसमे मतदाता का नाम, उम्र, भाग संख्या आदि दर्ज तो होंगे ही पर्ची के पिछले हिस्से में नक्शा भी बना होगा, जो बूथ को दर्शाएगा। आप बिना किसी के पूछे आसानी से बूथ तक जा सकेंगे। पर्ची के साथ एक आईडी यानी पहचान पत्र दिखाकर आप वोटिंग कर सकेंगे। अगर आयोग का मतदाता पहचान पत्र है तो और बेहतर, वरना आप डीएल, आधार कार्ड समय आयोग की ओर से सुझाए गए विकल्पों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्ची तेजी से एक फर्म में छाप रही है, बताया जा रहा एक दो दिन में पर्ची पूरी तरह छप जाएगी। लगभग 31 लाख पर्ची की छपाई होनी है। हालांकि जिले में 30 लाख 80 हजार 840 मतदाता इस बार मतदान करेंगे।

    आयोग के एप पर भी पर्ची

    आप आयोग के एप वोटर हेल्पलाइन को अपलोड कर इससे भी पर्ची निकाल सकते हैं। इस पर्ची पर भी आपको वोटर आईडी नम्बर, बूथ का नाम भाग संख्या आदि दर्ज हुआ मिलेगा। आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे आसानी से लोड कर सकते हैं। यह पर्ची पूरी तरह वोटिंग के लिए मान्य होगी। आप इस पर्ची के साथ अपना एक आईडी लेकर आसानी से मतदान कर सकते हैं।

    मतदान के दौरान मिलेगा ग्लब्स

    कोविड संक्रमण से बचाव के लिए इस बार सभी वोटरों को बूथ पर मतदान कार्मिक ग्लब्स मुहैया कराएंगे। मतदान के बाद ग्लब्स को आप वहां रखे डस्टबिन में डाल देंगे। सफाई कर्मी डस्टबिन उठाकर ले जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इसका डिस्पोजल कराएगा। इस बाबत टीम गठित की जा चुकी है।