UP Election 2022 : वाराणसी में ममता-अखिलेश की जनसभा में उमड़ी भीड़, देखें कार्यक्रम स्थल की तस्वीरें
UP Election 2022 वाराणसी में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की जनसभा के दौरान खूब सियासी तीर भाजपा पर दोनों की ओर से चले। अखिलेश ममता जयंत और ओमप्रकाश रा ...और पढ़ें

वाराणसी, जागरण संवाददाता। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की जनसभा के दौरान खूब सियासी तीर भाजपा पर चले। वाराणसी में अखिलेश, ममता, जयंत और ओमप्रकाश राजभर ने मंच से खूब सियासी वार भाजपा पर किए। दूसरी ओर सपा - सुभासपा के मंच पर शिवपाल और रामगोपाल यादव के बीच भी तालमेल खूब दिया। मंच से ही ममता ने फुटबाल को उठाया और बताया कि अब यूपी में भी 'खेला होबे'। मंच से ही बंगाल की चुनावी जनसभाओं की याद जाता हो उठी। तस्वीरों में देखिए वाराणसी में सपा के जनसभा की तस्वीरें...
यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : वाराणसी में अखिलेश और ममता की जनसभा, यूपी में भी 'खेला होबे' का दिया नारा
यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : वाराणसी की जनसभा में बोले अखिलेश यादव - 'ममता बनर्जी के काशी आने से भाजपा तिलमिलाई'
यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : वाराणसी में बोलीं ममता बनर्जी - 'यूपी का योगी, योगी नहीं ढोंगी है'
.jpg)
मंच पर सपा के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ और ममता के साथ ही जयंत और ओमप्रकाश राजभर सहित आठों विधानसभाओं के उम्मीदवार भी मौजूद रहे।
.jpg)
ऐढ़े में होने वाली जनसभा में सपाइयों और सुभासपा के कार्यकर्ताओं का भी हुजूम खूब उमड़ा और दूर तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षा बलों को नाको चने चबाने पड़े।
.jpg)
सभा के दौरान कई मौकों पर पुलिस को भी लाठियां उठाकर कार्यकर्ताओं को संभालना पड़ा।
.jpg)
मंच पर ममता बनर्जी ने भाषण के साथ ही हाथ में फुटबाल लेकर जनता की ओर उछाला और यूपी में खेला होबे का मंत्र दिया।
.jpg)
ममता ने मंच से फुटबाल उछाला तो जनता से भी यूपी में 'खेला होबे' और 'खदेड़ा होबे' की बात कहकर लोगों को उत्साह से लबरेज कर दिया।
.jpg)
पूरी जनसभा के दौरान केंद्र में ममता बनर्जी ही रहीं, वायदे के मुताबिक यूपी चुनाव में वह सपा के साथ प्रचार करने मंच पर नजर आईं और खूब सियासी तीर चलाए।
.jpg)
मंच पर यूपी के दिग्गज सपा नेताओं ने एकजुटता दिखाई और सपा में सबकुछ ठीक होने का संदेश भी मंच से देकर जनता से चुनाव जिताने की अपील की।
.jpg)
अखिलेश यादव ने मंच से ममता के यूपी में आने से भाजपा को नुकसान होने की बात कही और भाजपा को केंद्र में रखकर सियासी तीर चलाए।
.jpg)
मंच के पास सपाइयों ने फुटबाल लेकर खदेड़ा होबे का संदेश देकर मंचासीन नेताओं का भी खूब उत्साह बढ़ाया।
.jpg)
मंच के पास साइकिल ले जाने की तमन्ना को लेकर सपाइयों और सुभासपा नेताओं संग पुलिस को भी खूब जूझना पड़ा।
.jpg)
भीड़ अधिक होने की वजह से कई नेता गिरे भी और कई बार लाठी चार्ज करने तक की नौबत आ गई। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।