Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022 : चंदौली में मतदाताओं को रुपये बांटने का आरोप, दो आरोपित पुलिस हिरासत में

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 06:14 PM (IST)

    UP Election 2022 विवाद और नोट बांटने तक की घटनाएं चंदौली जिले में सामने आई हैं। जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए। प्रकरण सकलडीहा विधानसभा की दलित बस्‍ती का है जहां भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थन में नोट बांटे जा रहे थे।

    Hero Image
    चंदौली जिले में मतदाताओं को नोट बांटने की घटना सामने आई है।

    चंदौली, जागरण संवाददाता। जिले में सातवें चरण का मतदान होने के बीच विवाद और नोट बांटने तक की घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए। पूरा मामला सकलडीहा विधानसभा की दलित बस्‍ती का है जहां पर मतदान को भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थन में नोट बांटने का मामला सामने आने के बाद आनन फानन पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। इस मामले में आरोपित को कोतवाली में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार दो लोग भाजपा उम्‍मीदवार के समर्थन में मतदान कराने को लेकर पैसा बांट रहे थे। इस बाबत शिकायत मिलने पर सपाई आए और आक्रोश व्‍यक्‍त किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का मामला सकलडीहा विधानसभा के इब्राहिमपुर दलित बस्ती का है। जहां पर मतदान को धनबल पर प्रभावित करने को लेकर मतदाताओं के बीच पैसा बाटने का आरोप गांव के ही दो लोगों पर लगा तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अरोपितों को थाने में बैठा लिया। आरोप के मुताबिक दो लोगों द्वारा दलित बस्‍ती में मतदान को प्रभावित करने के लिए रुपया बांटा जा रहा था। इसके बाद सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस से भी शिकायत की। इसके बाद कार्रवाई करते हुए गांव के दो लोगों को सदर पुलिस ने थाने पर बैठा लिया है।

    पुलिस के अनुसार समाजवादी पार्टी के समर्थकों के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पैसा बांटने को लेकर पुलिस कोतवाली पर बैठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों पर ही आरोप है कि दलित बस्‍ती में पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए रुपये बांट रहे थे। वहीं गांव निवासी रत्नाकर पांडे व अभिमन्यु पांडे भाजपा के पक्ष में पैसा बांट कर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। इसी पर सपा समर्थक आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की तो शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपितों की जांच कर रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner